ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
कई बार केसरिया आ चुके हैं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद
By Deshwani | Publish Date: 16/11/2020 10:22:52 PM
कई बार केसरिया आ चुके हैं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

 केसरिया(पू/) अमृतेश कुमार ठाकुर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का केसरिया से गहरा लगाव रहा है।इसके चलते वे प्रायः केसरिया आते रहते हैं।छः जुलाई 2015 को केसरिया के प्रसिद्ध समाजसेवी श्यामबाबू प्रसाद की द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर श्री प्रसाद प्रथम बार केसरिया आये थे।इसी दिन यहां महाराजा रेसिडेंसी एंड बैंक्वेट हॉल के उदघाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल भी हुए।इस कार्यक्रम में तत्कालीन केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह,बेतिया सांसद संजय जायसवाल,शिवहर सांसद रमा देवी,विधायक प्रमोद कुमार,सचिन्द्र प्रसाद सिंह,कृष्णनंदन पासवान,पवन जायसवाल सरीखे अन्य कई नेता भी मौजूद थे।इसके बाद कई बार उनका यहाँ आना हुआ है।वे जब भी यहाँ आते हैं तो स्थानीय प्रसिद्ध व्यवसायी हर्ष राज के यहां जरूर रुकते हैं। इनके उपमुख्यमंत्री बनने से स्थानीय लोगों में हर्ष है। 

 
 
 
 
स्थानीय व्यवसायी हर्ष राज ने बताया कि स्थानीय वैश्य समाज द्वारा उनका अभिनंदन किया जाएगा।इसको लेकर बहुत जल्द एक कार्यक्रम का आयोजन कर उनका अभिनन्दन व केसरिया की धरती पर स्वागत किया जाएगा।बताया कि उनसे खासकर केसरिया के लोगों को काफी उम्मीद है।इधर,भाजपा विधायक दल के नेता तारकिशोर प्रसाद व बेतिया से विधायक रेणु देवी के बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाये जाने पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने बधाई दी है।बधाई देने वालों में मण्डल अध्यक्ष शम्भू महतो,आनंद सिंह,परमेश्वर सर्राफ,अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मो इम्तेयाज, युवा मोर्चा के सुमन पांडेय,महामंत्री अजय सिंह, मुकेश यादव,गुड्डी देवी सहित ने शामिल हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS