ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के तत्वधान में सरिसवा नदी के तट पर महा दीप प्रज्वलन, प्रार्थना सभा एवं छठ व्रतियों के लिए पूजा सामग्री का किया गया वितरण
By Deshwani | Publish Date: 15/11/2020 9:45:10 PM
सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के तत्वधान में सरिसवा नदी के तट पर महा दीप प्रज्वलन, प्रार्थना सभा एवं छठ व्रतियों के लिए पूजा सामग्री का किया गया वितरण

रक्सौल। अनिल कुमार। सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के तत्वधान में आज सरिसवा नदी के तट पर बाबा मठिया नागा रोड में महा दीप प्रज्वलन, प्रार्थना सभा एवं छठ व्रतियों के लिए पूजा सामग्री का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष प्रो0 डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि  सरिसवा नदी रक्सौल की जीवनदायिनी है और नगर को पूरे तीन तरफ से घेरती है। यह नदी दो दशक  पूर्व खाने एवं भोजन बनाने के काम आती थी, तर्पण के काम आती थी। जीवन देने का के काम में आती थी ।आज वह जहरीली ,रसायन युक्त होकर अनेकों प्रकार की घातक बीमारियों को पैदा कर जान लेने का काम कर रही है ।प्रो0 सिन्हा ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र के लिए यह कोई विषय नहीं है नहीं कोई मुद्दा है ।इस कारण इसके तरफ किसी का ध्यान नहीं है। अनेकों लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग कैंसर, किडनी फेल एवं अन्य घातक बीमारियों से ग्रस्त होकर मौत से जूझ रहे हैं। 





भारत सरकार ने नेपाल सरकार से इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। लेकिन नेपाल सरकार कोई प्रयास नहीं किया जबकि नेपाल सरकार स्वीकार करती है कि सरिसवा नदी का उद्गम स्थल नेपाल है और अति प्रदूषित होकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर नेपाल एवं भारतीय क्षेत्र के 10 लाख की आबादी को प्रभावित कर रही है। लेकिन उसे रोकने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संकल्प दिलाया और और सबों ने   जलते हुए दीपक लेकर नदी को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया ।बड़े ही  दुख की बात है कि छठ महापर्व इसी नदी के किनारे मनाया जाता है और छठ व्रती इस जहरीली नदी में खड़ा होकर अपना अर्ध्य सूर्य भगवान को अर्पित करती है । प्रो0 सिन्हा ने भारत सरकार एवं नेपाल सरकार से अविलंब इस नदी के विषय पर सोचने का आग्रह करने का  अपील की है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वच्छता के सिपाही सुरेश कुमार ने किया एवं संचालन महासचिव प्रो0 मनीष दुबे ने किया। 



उक्त अवसर पर 551 दीपों को प्रज्वलित किया गया जिसका उद्घाटन प्रो0 किरण बाला ,सरिता राय,शैल देवी, ई0 पल्लवी पुष्पम, ई0 सुरभि सुमन ने किया ।251 छठ व्रतियों को साड़ी, सुपली, नारियल एवं अगरबत्ती प्रदान किया गया । समारोह में गुड्डू सिंह, पिंटू गिरी, डॉ0 शंकर ठाकुर ,डॉ0 अनिल कुमार, राकेश वर्मा ,मनोज शर्मा ,रबीन्द्र सिंह,ई0 प्रवीर रंजन, ई0 केशव आदित्य आदि शामिल थे ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS