ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
- Live- पूर्वी चम्पारण के 6 विधान सभा में हो रहा जोशपूर्ण व शांतिप्रिय मतदान , 4 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान
By Deshwani | Publish Date: 3/11/2020 3:50:18 PM
- Live- पूर्वी चम्पारण के 6 विधान सभा में हो रहा जोशपूर्ण व शांतिप्रिय मतदान , 4 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान

मोतिहारी। अमित कुमार गुड्डू। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान शुरू है। पूर्वी चम्पारण जिले में तीन विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान की सूचना आ रही है। शाम 4 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान की सूचना है।

 

दूसरे चरण में आज  मंगलवार को पूर्वी चम्पारण स्थित 6 विधानसभा मे मतदान हो रहा है। जिसमें गोविंदगंज, हरसिद्धि, केसरिया, कल्याणपुर, पीपरा व मधुबन में विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं। कहीं से भी अभी तक अप्रिया घटना की सूचना नहीं है।


 71 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 2386 बूथों पर 1635532 मतदाता मतदान करेंगे। हरिसिद्धि में 265539 मतदाता, गोविंदगंज में 262059 मतदाता, केसरिया में 263260 मतदाता, कल्याणपुर में 253714 मतदाता, पीपरा में 336007 मतदाता तथा मधुबन में 254953 मतदाता इसमें पुरुष 135881 व महिला 119054 हैं, अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हरसिद्धि में 385, गोविंदगंज में 338, केसरिया में 381, कल्याणपुर में 373, पीपरा में 485 व मधुबन में 374 बूथों पर मतदान होगा।


बिहार की बात करें तो इस चरण में पटना, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा और मधुबनी सहित 17 जिलों के 94 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। 11 बजे तक करीब 20 प्रतिशत मतदान की सूचना है।


दिन में 11 बजे तक लगभग 19 दशमलव दो-छह प्रतिशत मतदान हो चुका था। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। दो करोड़ छियासी लाख से अधिक मतदाता एक हज़ार 463 उम्‍मीदवारों के राजनीतिक भविष्‍य का फैसला करेंगे। इनमें 146 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर उम्‍मीदवार शामिल है।

 

स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किए गए हैं। मुख्‍य चुनाव अधिकारी एच.आर. श्रीनिवास ने बताया कि राघोपुर, पारू, मीनापुर और अलौली सहित नक्‍सल प्रभावित आठ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शाम चार बजे तक चलेगा। कुल 41 हज़ार 362 मतदान केन्‍द्रों में से आठ हज़ार 694 मतदान केन्‍द्र संवेदनशील हैं। निर्वाचन आयोग ने तीन हज़ार 548 मतदान केन्‍द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्‍यवस्‍था की है।

 

अपर मुख्‍य चुनाव अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बाधारहित मतदान सुनिश्चित करने के लिए नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

 

निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान कोविड-19 मानकों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। प्रत्‍येक व्‍यक्ति को चुनाव संबंधी गतिविधियों के दौरान मास्‍क पहनने के निर्देश दिए गए हैं। मतदाताओं को भी वोट देते समय मास्‍क पहनना होगा। सभी व्‍यक्तियों की थर्मल स्‍कैनिंग की जाएगी और मतदान के दौरान सभी स्‍थानों पर सैनिटाइजर उपलब्‍ध रहेगा। सभी मतदान केन्‍द्रों को पहले ही सैनिटाइज किया जा चुका है। कोविड की स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र पर डेढ़ हज़ार की बजाय केवल एक हज़ार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे।

 

इस चरण में भारतीय जनता पार्टी 46, जनता दल युनाइटेड 43 और विकासशील इंसान पार्टी पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राष्‍ट्रीय जनता दल ने 56 सीटों और कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार खड़े किए हैं। लोक जनशक्ति पार्टी ने 52 उम्‍मीदवार मैदान में उतारे हैं। आर.एल.एस.पी. के 36, बहुजन समाज पार्टी के 33 और एन.सी.पी. के 29 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

 

इस चरण का चुनाव राष्‍ट्रीय जनता दल के लिए महत्‍वपूर्ण है।  2015 के विधानसभा चुनाव में इस दल ने 33 सीटें जीती थी। जनता दल  युनाईटेड ने 30, भारतीय जनता पार्टी ने 20 और कांग्रेस ने सात सीटें जीती थी। चार सीटों पर अन्‍य विजयी हुए थे। 

 

महागठबंधन के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार तेजस्‍वी यादव राघोपुर से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में चार मंत्रियों नन्‍द किशोर यादव, श्रवण कुमार, राणा रणधीर और रामसेवक सिंह के राजनीतिक भविष्‍य का फैसला होगा।

   

243 सदस्‍यों वाली बिहार विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं। पहले चरण का चुनाव 28 अक्‍टूबर को हुआ था जबकि तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव सात नवम्‍बर को होगा। मतगणना 10 नवम्‍बर को होगी। 9430529487

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS