ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी के राजा बाजार से पिता-पुत्र गिरफ्तार, ननबैंकिंग में इंवेस्टमेंट के नाम पर महिलाओं से करोड़ों रुपए फर्जीवाड़ा का एफआईआर
By Deshwani | Publish Date: 10/10/2020 11:00:00 PM
मोतिहारी के राजा बाजार से पिता-पुत्र गिरफ्तार, ननबैंकिंग में इंवेस्टमेंट के नाम पर महिलाओं से करोड़ों रुपए फर्जीवाड़ा का एफआईआर

मोतिहारी। शहर के राजाबाजर निवासी पिता व पुत्र को नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों पर नन बैंकिंग के नाम पर करीब पचास महिलाओं से करोड़ों रुपए ठगने का आरोप लगाया गया है। नगर थाना के दारोगा नितीन कुमार का कहना कि इस आरोप में राजाबाजार निवासी सूरज सिंह व विक्की को गिरफ्तार किया है। उन्होंने करीब एक दर्जन महिलाओं के नाम गिनाए जिन्होंने 65 हजार से लेकर सवा लाख तक रुपए ठगे गए हैं।

इसको लेकर गोपालपुर निवासी शिवराती देवी ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। बताया है कि उनसे भारत फाइनेंसियल इंक्लुजन लिमिटेड नामक ननबैंकिग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 65 हजार रुपए ठग लिए हैं। बताया जा रहा है कि करीब दर्जनों महिलाओं से करोड़ों रुपए
ठगी की शिकार कुछ महिलाओं के नाम-
1. अंशु देवी- 1.05 लाख
2.फुलकुमारी देवी- 1.15 हजार
3.उषा देवी-98 हजार
4.  सुमित्रा देवी -60 हजार
5. शिवराती देवी-65 हजार
6.प्रीति देवी- 60 हजार
7. बबुनी देवी- 70 हजार
8. सरिता देवी- 80 हजार
9. हुस्ने आरा- 85 हजार
10. सुमित्रा देवी- 90 हजार
11. सीमा देवी- 88 हजार
12. कुसुम देवी- 85 हजार के अलावे अन्य कई महिलाओं ने रुपए इंवेस्ट किए हैं। जिनकी राशि 25 हजार से लेकर 50 हजार के तक है।
इन सभी महिलाओं के रुपए कम समय में ज्यादा सूद देने के नाम पर ठगे गए हैं।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS