ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल में भारत विकास परिषद ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
By Deshwani | Publish Date: 2/10/2020 8:32:20 PM
रक्सौल में भारत विकास परिषद ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

रक्सौल। अनिल कुमार। शहर के आर्य समाज के गली परिसर में भारत विकास परिषद रक्सौल द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट योगदान के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शरतचन्द्र शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति के बीच स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत तीन स्वास्थ्य कर्मियों सर्वश्री सतीश कुमार शाही ( स्वास्थ्य प्रबंधक -पीएचसी, रक्सौल ) , अनिल कुमार ( प्रखंड उत्प्रेरक समन्यवक, पीएचसी रक्सौल) विपुल कुमार ( प्रखंड मुल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक) को पुष्पमाला , अंगवस्त्रम् एवं प्रशस्ति -पत्र देकर " कोरोना योद्धा" से सम्मानित किया गया। 






इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कोरोना योद्धाओं के हौसले एवं जज्बे की सराहना करते हुए जिस तरह कोरोना के बेहद प्राणघातक दौर में अपनी जान जोखिम डालकर कोरोना से पीड़ित मानवता की सेवा की है वह अपने आप में बहुत बडी़ मिसाल है।इस मौके पर समाजसेवी महेश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में इनके योगदान को शब्दों में बाँधा नहीं जा सकता। इनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इनके हौसले व जज्बे को मेरा नमन तथा सेवा का यह भाव कभी तिरोहित न हो तथा ईश्वर से कामना मानवता की सेवा के लिए ऐसे ही सदैव तत्पर रहें।इस मौके पर आशीष सिन्हा , डॉ. प्रकाश मिश्रा परिषद के उपाध्यक्ष कमल मस्करा , सचिव उमेश सिकारिया , वित्त सचिव सीताराम गोयल, संगठन सचिव नीतेश सिंह , प्रशान्त कुमार , विजय कुमारी साह , अजय मस्करा , विष्णु मस्करा समेत परिषद के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी  है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS