ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
हाथरस गैंगरेप के हत्यारे को फांसी देने को लेकर जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आदापुर में निकाला कैंडिल मार्च
By Deshwani | Publish Date: 1/10/2020 10:15:44 PM
हाथरस गैंगरेप के हत्यारे को फांसी देने को लेकर जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आदापुर में निकाला कैंडिल मार्च

रक्सौल। अनिल कुमार। यूपी के हाथरस की रेप पीड़िता के हत्यारे को फांसी देने व इस मामले की सीबीआई जांच को लेकर जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भुलेन्द्र यादव के नेतृत्व में आदापुर में बुधवार की देर शाम कैंडिल मार्च निकाला। यह कैंडिल मार्च श्यामपुर नहर चौक से होकर श्यामपुर बाजार के विभिन्न गलियों व चौक-चौराहों का भ्रमण कर रेप पीड़िता को त्वरित न्याय दिलाने के साथ ही बलात्कारियों को अबिलम्ब फांसी देने की मांगों के समर्थन में हाथों में 'जस्टिस फ़ॉर मनीषा' आदि लिखे पोस्टर लिए हुए थे।





कार्यकर्ताओं ने काफी आक्रोशित लहजे में यूपी की योगी सरकार के विरोध में नारेबाजी भी किया और रेप पीड़िता को भारत की बेटी करार देते हुए उसके परिजनों को सरकार से एक करोड़ रुपये मुआवजा देने व योग्यता अनुसार पीड़ित परिजनों को सरकारी नौकरी भी देने की मांग की।इस मार्च में भुलेंद्र यादव,जितेंद्र कुमार,नीरज कुमार राम,कुंदन पांडेय,मनीष कुमार,अनिश सिंह,अभिषेक यादव,अमीर खान,सुजीत राम आदि शामिल हुए।इधर,अम्बेडकर ज्ञान मंच,रक्सौल के आह्वान पर भी बुधवार की शाम साढ़े सात बजे सदस्यों ने घर-घर दो मिनट का मौन रखकर रेप पीड़िता को भावभीनी श्रद्धांजलि दिया तथा उसे त्वरित न्याय दिलाने के लिए कैंडिल जला हत्यारों को अबिलम्ब फांसी देने की मांग के साथ आवाज बुलंद की।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS