ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव ने कहा-विधायक, सांसद और चेयरमैन तीनो भाजपा के होते हुए भी रक्सौल बिकास के मामले में पिछड़ा हुआ है
By Deshwani | Publish Date: 26/9/2020 9:38:24 PM
पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव ने कहा-विधायक, सांसद और चेयरमैन तीनो भाजपा के होते हुए भी रक्सौल बिकास के मामले में पिछड़ा हुआ है

रक्सौल। अनिल कुमार। दशको से रक्सौल बिकास के क्षेत्र मे उपेक्षित है।जबकि यहाँ के विधायक,सांसद और चेयरमैन तीनो भाजपा के है वावजूद इसके रक्सौल बिकास के मामले मे हर क्षेत्र मे पिछड़ा है। रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में दर्जनो पीएचसी बनकर तैयार है मगर सरकारी उदासिनता के कारण संसाधन के अभाव मे चालु नही हो सका है।नतिजतन यह नव निर्मित अस्पताल  मवेशियों का उड्डा बन गया है।उक्त बाते राजद नेता सह रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश  यादव ने  आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा। उन्होने वर्तमान विधायक से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या चार चार बार रक्सौल विधानसभा की जनता आपको विधायक इसलिए बनाया कि आप रक्सौल और रक्सौल वासियो की सुधी तक नही ले।रक्सौल की जनता जिस तरह से आप पर  विश्वास और भरोसा किया आपने उनके साथ खिलवाड़ किया।पिछले चुनाव मे पार्टी ने हमे मौका दिया था रक्सौल वासियों ने हमे पुरा सहयोग किया था मगर हम चुनाव हार गए फिर भी हम चूप नही बैठे हमेशा लोगों के बीच मे रहे। मै विधानसभा क्षेत्र के एक एक गांव और मुहल्ला का दौरा कर वहां के लोगों की समस्या और पीड़ा से अवगत हूआ हूँ।





जहां तक हो रहा है वहां तक समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहा हूँ। इसबार यदि हमे मौका मिला तो आपके इस निकम्मे और जनता विरोधी नितियो का पर्दाफाश कर रक्सौल के सभी समस्या का समाधान करुंगा। मैं वर्तमान विधायक को खुला चुनौती देता हूँ कि मेरे साथ आमने सामने आकर डीबेट करे। विधायक अपने क्षेत्र के एक भी गांव का नाम बता दे जहां बिकास हुआ है तो मै मान लूंगा। गांव की तो छोडिए नगर परिषद क्षेत्र रक्सौल के 25 वार्ड मे से एक भी वार्ड ऐसा नही है जहा समस्या नही हो।शनिवार को हम वार्ड नंबर 1,2,3,4 और 5 नंबर का निरीक्षण करके आरहा हूँ । जहाँ जाने के लिए सड़क नही है।जो सड़क है भी उसपर तीन से फीट पानी लगा हुआ है। एक परिवार के बच्ची और महिलाएं बोली की हमलोग दस रोज से घर से बाहर नही निकल पा रहे है सड़क जर्जर और पानी लगने के कारण। यानी बदतर स्थिति है कीड़े मकोड़े कि जिन्दगी जी रहे है रक्सौलवासी। जब जब चुनाव आता है तब बिधायक सांसद द्वारा शिलान्यास कर जनता को मूर्ख बनाया जाता है। चार बार विधायक बनकर जनता को केवल ठगने का काम किया है विधायक ने। 




चाहे वो नहर कैनाल का एनओसी का मामला हो या फिर आरओबी निर्माण के लिए एनओसी का मामला हो सब केवल जनता को ठगने का काम किया गया।बिहार मे भी एनडीए गठबंधन की सरकार है और दिल्ली मे भी आपकी सरकार फिर क्यो नही मिली एनओसी। अब आपकी निति फेल हो गयी।कृषी प्रधान देश है70 प्रतिशण लोग कृषी पर आधारित है। लेकिन कृषी विधेयक लाकर किसानो को आत्महत्या करने पर विवश कर दिया गया। रक्सौल मे न तो एक महिलाओ के लिए होस्टल है,न खेल का मैदान,न बढ़ीया स्कुल है और न ही अस्पताल। हमारा अपील है रक्सौलवासियो से कि इस बार हमे मौका हम सभी समस्याओं का समाधान बेटा बनकर करुंगा।मौके पर राजद के फखहरुद्दीन आलम प्रदेश महासचिव, सैफुल आज़म प्रखण्ड अध्यक्ष , राज शर्मा नगर अध्यक्ष, दिनेश राम प्रखण्ड अध्यक्ष अनु.जाती, मुकेश कुमार गुप्ता प्रखण्ड अध्यक्ष व्य. प्रकोष्ठ, पप्पू साह नगर अध्यक्ष व्य.प्रकोष्ठ, अनिल दास प्रवक्ता,सोनू साह मीडिया प्रभारी मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS