ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल: 41 करोड़ की लागत से अस्पताल सहित सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास
By Deshwani | Publish Date: 22/9/2020 10:20:29 PM
रक्सौल: 41 करोड़ की लागत से अस्पताल सहित सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

रक्सौल। अनिल कुमार। लंबे इंतजार के बाद लगभग 41 करोड़ के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास स्थानीय विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया। इन योजनाओं पर कुछ में कार्य पहले से जारी है तो कुछ की शुरुआत हो रही है। जिसकी जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि प्रो. अवधेश सिंह ने बताया कि इन योजनाओं में सबसे प्रमुख अनुमंडलीय अस्पताल, मुख्य पथ निर्माण व मैत्री पुल निर्माण है। जिसमें कुल 40 करोड़ 87 लाख 19 हजार रुपये की योजना है और इस योजना से आम जनों को काफी सहूलियत होने वाली है।   वही वर्षो से लंबित पड़े और जनसरोकार से जुड़े एक अदद अनुमण्डल अस्पताल के लिए रक्सौल तरस रहा था। अमीर तो निजी अस्पताल में चले जाते, परन्तु गरीबो को काफी समस्या होती थी। पर इस समस्या से निजात मिलने वाला है। तत्काल 50 बेड वाले इस अस्पताल का निर्माण 17 करोड़ रुपये की लागत से रामा एंड संस कर रहा है। अस्पताल का निर्माण काफी तेजी से हो रहा है। 






वही मुख्य पथ निर्माण
काफी वर्षो से अपने टूटे हाल दुर्दशा को लेकर आँसु बहाने वाला बाटा चौक से लेकर लक्ष्मीपुर वायरलेस तक का सड़क का अब निर्माण शुरू हो रहा है। जिसमें बाटा चौक से नहर चौक तक आरसीसी सड़क का निर्माण होगा। जिसमें नहर चौक तक सड़क के बीच मे डिवाईडर लगेगा। वहीं नहर चौक से वायरलेस तक पिच होगा। जिसकी लागत 13 करोड़ 61 लाख रुपये है।वही लगभग 2 दशकों से अधिक पूर्व बने भारत-नेपाल को जोड़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय मैत्री पुल की हालत बड़ा ही जर्जर है। दो देशों के बीच इसका पुनर्निर्माण अटका हुआ था। परन्तु अरसे बाद इसका जीर्णोद्धार होने वाला है। जिससे दुर्घटना को दावत देने वाले इस सड़क के दिन सुधर जाएंगे। 




इस पुल का निर्माण बाटा चौक से मैत्री पुल एवं 506 मीटर तक भारतीय धर्मशाला की ओर होगा। इसका लागत 2 करोड़ 64 लाख 19 हजार रुपये है, जिसका निर्माण कार्य संजीत कुमार प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सम्पन्न होगा।वहीवर्षो से उपेक्षा के शिकार और सड़क में गड्ढे नही गड्ढे में सड़क वाले इस सड़क का निर्माण कार्य बहुत ही पापड़ बेलने और आंदोलन के बाद शुरू हुआ है, जो काफी तेजी से हो रहा है। इस सड़क का निर्माण जोकियारी ढाला के समीप आईसीपी बाईपास रोड से लेकर भेलाही चौक तक होगा। जिसका निर्माण 7 करोड़ 62 लाख की लागत से बरहोनिया इंजीकॉन प्राईवेट लिमिटेड इसका निर्माण कार्य काफी तेजी से कर रहा है।अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस चुनाव में अगर बीजेपी से डॉ. अजय कुमार सिंह फिर से मैदान में उतरते है तो क्या इसका फायदा उठाकर लगातार छठी बार विधायक बन पाएंगे। 




मौके पर प्रो.अवधेश कुमार सिंह, भैरव गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, रामयश सिंह, शिवपूजन गुप्ता, कृष्णा साह, रामनिवास भारती, अमरनाथ गुप्ता, सिद्धार्थ सिंह, संजय सिंह, उमेश सिंह, अरुण गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह, पुनदेव सहनी, कुंदन सिंह, जितेन्द्र दत्ता, राकेश कुशवाहा, संजय पटेल, सुरेन्द्र सिंह, ओम ठाकुर, अभिषेक सिंह, कमलेश कुमार, अशोक सिंह, धीरज पटेल, सुभाष सिंह, रवि गुप्ता, चंद्रभूषण पांडेय, राजू सिंह, मुन्ना कुमार, मो.अब्बास, राहुल कुमार, आदापुर से सुभाष सिंह, देवीलाल पटेल, राजेश प्रसाद, लालबाबू सिंह, धनंजय पंडित, निरंजन साह, महेश पटेल, अवधेश सहनी आदि मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS