ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रोटरेक्ट क्लब ऑफ एमजीसीयूबी ने चलाया जागरूकता अभियान
By Deshwani | Publish Date: 30/8/2020 6:11:15 PM
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रोटरेक्ट क्लब ऑफ एमजीसीयूबी ने चलाया जागरूकता अभियान

मोतिहारी। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया यंग इंडिया के तहत रोटरेक्ट क्लब ऑफ एमजीसीयूबी ने एक जागरूकता अभियान चलाया।जिसमें सर्वप्रथम सुबह-सुबह गांधी मैदान मोतिहारी में खेल कूद का आयोजन किया गया। खेलकूद में मुख्यत: वॉलीबॉल आयोजित किया गया तथा वहां उपस्थित युवाओं को खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहने की बातों को बताया गया। संध्या 7 बजे फेसबुक लाइव पर फिट इंडिया यंग इंडिया विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन रोटरेक्ट क्लब ऑफ एमजीसीयूबी के अंतर्गत किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री माननीय ई॰ राणा रणधीर सिंह ने संबोधित किया।  अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद का माध्यम सबसे उत्तम बताया। साथ ही यह भी कहा कि जब स्पोर्ट्स की चर्चा होती है, तो युवाओं की चर्चा होती है।




उन्होंने रोटरेक्ट क्लब ऑफ एमजीसीयूबी के युवाओं के द्वारा किए गए काम को सराहना करते हुए, कहा कि आपका यह काम समाज  में एक आशा की किरण जगाती है, क्योंकि समाज युवाओं में अपना भविष्य देखता है।उन्होनें  डिजिटल भारत में युवाओं की चर्चा किया। प्राकृति  के संरक्षण का सलाह देते हुए, पेड़ पौधे लगाने पर जोड़  दिया।पेड़ पौधे को मित्र बताते हुए, उन्होंने कहा कि अगर स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं, तो बिना पेड़ पौधे की स्वस्थ जीवन की कामना नहीं कर सकते हैं। हम सब जो प्राकृति से लेते हैं उसका धन्यवाद करें,वन्दना करे और पेड़- पौधे भी लगाए। अंततः अपने भाषण में आत्मनिर्भर भारत पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को रखा" देश तब तक आत्मनिर्भर नहीं बनेगा, जब तक देश के किसान आत्मनिर्भर नहीं होगे।" उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर बात करते हुए, युवाओं को अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही।इस कार्यक्रम के अध्यक्ष ई॰ हर्षवर्धन सिंह तथा उपाध्यक्ष अंजली झा थे। इस आयोजन को कराने में रोटरेक्ट क्लब ऑफ एमजीसीयूबी के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS