ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
आदापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ नागेंद्र प्रसाद की कोरोना से मौत, पटना एम्स में चल रहा था इलाज
By Deshwani | Publish Date: 30/7/2020 8:38:49 PM
आदापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ नागेंद्र प्रसाद की कोरोना से मौत, पटना एम्स में चल रहा था इलाज

रक्सौल। अनिल कुमार। आदापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ नागेंद्र प्रसाद कोरोना वायरस से लड़ते लड़ते जंग हार कर अंतिम सांस गुरुवार की सुबह ली। उनकी मौत उपचार के दौरान पटना स्थित ऐम्स में  हो गयी। परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना से पीड़ित थे। वे अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उन्हें एक लड़का व एक लड़की के साथ साथ पत्नी भी है। वहीं उनकी मौत समाचार सुनकर कर पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मी,  प्रखंड व अंचलकर्मी के साथ साथ सभी राजनीतिक दल के लोग भौंचक रह गये वह शोक प्रकट किया। 





वहीं स्वास्थ्यकेन्द्र में वरीय चिकित्सक डॉ. संजय कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। साथ ही दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर डा कनीय अग्रतर, डा शमीम, डा प्रियदर्शनी , विश्वजीत कुमार, प्रभात कुमार, रामदेव प्रसाद, शोभा रानी, उषा कुमारी, वीणा कुमारी, जावेद अंसारी, रवि भूषण कुमार व फिरोज खां सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। इधर बीड़ीओ आशीष कुमार मिश्र, सीओ बिजयशंकर सिंह, बीएओ विनय कुमार, कौग्रेस अध्यक्ष लालबाबू सिंह अनिल कुमार गुप्ता, भाजपा के सुभाषचन्द्र सिंह, शम्भू प्रसाद, रमेश सिंह, माकपा के संजीव दूबे, सुरेन्द्र सहनी, मुखिया मनोज कुमार, रंजन कुमार यादव, अतिउर रहमान , शंकर प्रसाद व मोदेलाल पासवान सहित अन्य लोग है। चिकित्सक डॉ गुप्ता ने बताया डॉ  प्रसाद एक मिलनसार व्यक्ति थे। वे 2003 से यहां कार्यरत थे तथा विगत छह वर्षों से प्रभारी थे। वे लोगों के उपचार के दौरान ही वायरस से ग्रषित हो गये थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS