ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रामगढ़वा: बाढ़ के पानी निकासी को लेकर दो गॉव के बीच हिंसक झड़प, दर्ज़नो घायल
By Deshwani | Publish Date: 23/7/2020 9:44:46 PM
रामगढ़वा: बाढ़ के पानी निकासी को लेकर दो गॉव के बीच हिंसक झड़प, दर्ज़नो घायल

रामगढ़वा। मेराज आलम बबलू। रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा पंचायत के दूबे टोला शिवनगर पंचायत के इनरवा के ग्रामीणों के बीच बाढ़ के पानी निकासी को लेकर जमकर मारपीट हुई ।मारपीट के दौरान दोनों गाँव के करीब एक दर्जन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए ।घटना गुरुवार को करीब ग्यारह बजे की है ।वही हिंसक  मारपीट की सूचना मिलते ही रामगढ़वा के प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम राम ,जमादार रामशंकर राय सहित जिला पुलिस बल दूबे टोला सरेह में पहुंच कर दो गाव के लोगो को खदेड़ा तथा सभी घायलों के इलाज हेतु पीएचसी  में भेजवाया ।घटना के बाबत दूबे टोला के ग्रामीणों ने बताया कि इनरवा गाँव के  ग्रामीणों ने बाढ़ के पानी निकासी का रास्ता वाला में लगे छोटकी पुल में निकासी रास्ता को बंद कर दिया है जिसके कारण पानी का निकासी नही हो रहा था तथा पानी के जलजमाव से हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो रही थी।

 

 

इसी रास्ते को हटवाने के लिए गाँव के चार पांच ग्रामीण इनरवा में गए थे तो वहाँ के ग्रामीणों ने  पिटाई कर दी जिसके बाद दोनों गाँव के ग्रामीणों में हिंसक झड़प हो गयी ।वही इनरवा गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि दूबे टोला के ग्रामीण जब मुख्य रास्ता को काटने लगे थे  तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और इनरवा के ग्रामीणों की पिटाई कर दी ,जिसके बाद पूर्व मुखिया ने इसकी सूचना रामगढ़वा पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों तरफ के ग्रामीणों को खदेड़ा ।घायल ग्रामीणों प्रमोद दुबे,अतुल दुबे,सुजीत दुबे,अजित दुबे हरी लाल,जादो लाल खेदु दास, शुभम ,शत्रोहन महतो,साहेब खान,गफ्फार मियां, रिजवान मिया,इरशाद मिया,गयासुद्दीन मिया है ,जिनका इलाज चल रहा है ।घटना के बाद दोनों गाँव मे तनाव व्याप्त था तथा पुलिस कैम्प किये हुए थी ।वही संवाद प्रेषण तक दोनों गाँव की ओर से कोई आवेदन नही मिला था

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS