ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल से मोतिहारी जा रहा ट्रक से पुलिस ने एक क्विंटल गांजा किया बरामद, चालक व उप चालक गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 18/7/2020 5:07:30 PM
रक्सौल से मोतिहारी जा रहा ट्रक से पुलिस ने एक क्विंटल गांजा किया बरामद, चालक व उप चालक गिरफ्तार

फोटो देशवाणी:- बरामद गांजा के साथ पुलिस अधिकारी।

 

मोतिहारी शिवेश झा एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर रक्सौल से मोतिहारी जा रही ट्रक के तहखाने से तेरह पैकेट में रखा करीब एक क्विंटल गांजा बरामद किया।

 
 
जिसकी अनुमानित मूल्य करीब चालीस लाख रुपये बताया जाता है। छापेमारी टीम में आरक्षी निरीक्षक राणा रणविजय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व पुलिस बल तैनात थे। इस बाबत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया की आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर थाना के चिलझपटी राजमार्ग पर रक्सौल से मोतिहारी जा रही ट्रक संख्या बीआर 06 जी/5277 को घेरा गया। 
 
 
 
गाड़ी की घण्टे से छानबीन के बाद गाड़ी में बने तहखाने से तेरह पैकेट गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा को नेपाल से तस्करी के लिए लाया जा रहा था। इस दौरान गाड़ी छोड़ भाग रहे चालक व उप चालक को खदेड़ कर जवानों ने पकड़ा। जिनकी पहचान बंजरिया थाना के चैलाहा निवासी भिखारी साह का पुत्र भीम कुमार का चालक के रूप में किया गया। वही सह चालक बंजरिया थाना के ही बुढ़वा चैलाहा के रूप में पहचान किया गया। दोनो को ट्रक सहित हिरासत में लेकर थाना लाया गया। जहां बरामद गांजा का वजन करीब एक क्विंटल पाया गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS