ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बरसात में तैराकी से अनभिज्ञ लोगों को सरेह में जाने से रोकें, पूर्वी चम्पारण में डूबने से ज्यादातर बच्चों की मौत जारी, पीपराकोठी व तुरकौलिया में दो की डूबकर मौत
By Deshwani | Publish Date: 5/7/2020 11:00:00 PM
बरसात में तैराकी से अनभिज्ञ लोगों को सरेह में जाने से रोकें, पूर्वी चम्पारण में डूबने से ज्यादातर बच्चों की मौत जारी, पीपराकोठी व तुरकौलिया में दो की डूबकर मौत

मोतिहारी। माला सिन्हा की रिपोर्ट। अभिभावकों को चहिए कि बच्चों पर ध्यान दें। जिससे बच्चें अकेले सरेह में न जाने पाएं। वैसे बड़े लोग भी जिन्हें तैरना नहीं आता उन्हें नदी, नालों, तालाब में जाने से बचना चाहिए।

बरसात में डूबकर मरने का सिलसिला जारी है। इस बरसात में अबतक डूबकर मरने वालों में सभी बच्चे ही थे। रविवार को भी तुरकौलिया व पीपराकोठी में डूबने की दुखद घटना घटी है। जिसमें दो मासूमों की डूबकर मौत हो गई है। पीड़ित परिवार व उस गांव में गम का माहौल है।


पीपराकोठी थाना क्षेत्र के झखरा बलुआ टोला में धनौती नदी में नहाने के दौरान पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा रामलाल मांझी का पुत्र संदीप कुमार बताया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा है। दोपहर में गांव के बच्चों के साथ वह नदी में नहाने गया था। स्वजनों को नदी की ओर जाने की सूचना नहीं थी। सभी बच्चों के वापस लौटने के बाद जब उसके स्वजन उसकी खोज कर रहे थे तो पता चला कि वह नदी में नहाने गया था। डूबने की आशंका पर दर्जनों लोगों ने नदी में डुबकी लगाई तो इसका शव निकला। सीओ भास्कर कुमार मंडल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मुआवजा की राशि दी जाएगी। 

दूसरी घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र की है।  मथुरापुर वार्ड 10 में सड़क किनारे बने गड्ढे में रविवार को डूबने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतक जामुन राम की पुत्री सोनी कुमारी थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता जामुन राम ने थाना में यूडी केस दर्ज कराया है। कहा है कि घर के पास ही सड़क किनारे गड्ढे में बरसात का पानी भरा था। खेलने के दौरान उसकी बच्ची गड्ढे में लुढ़क गई। विधायक राजेन्द्र कुमार राम, मुखिया राकेश मिश्रा ने पीड़ित स्वजनों को सांत्वना दी। सीओ संतोष कुमार सुमन ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने पर आपदा प्रबंधन को मुआवजे के लिए प्रतिवेदन भेजा जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS