ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी के पीपराकोठी में दो ट्रकों की भिड़ंत में आधा दर्जन घायल
By Deshwani | Publish Date: 29/6/2020 9:44:41 PM
मोतिहारी के पीपराकोठी में दो ट्रकों की भिड़ंत में आधा दर्जन घायल

पीपराकोठी। माला सिन्हा। पूर्वी चम्पारण में पीपराकोठी थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर मधुछपरा के समीप दो ट्रकों के आमने-सामने की भिड़ंत में एक दर्जन घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया। वहीं वाहनों के सड़क पर क्षतिग्रस्त होने के कारण एक घंटे तक आवागन बाधित रहा।

 

बाद में पुलिस ने किरान की सहायता से दोनों वाहनों को सड़क से हटाया। तब आवागमन आरम्भ हुआ। बताया जाता ट्रक मोतिहारी की ओर से जा रहा था। मधुछपरा के समीप एक डीसीएम ट्रक जो मुजफ्फरपुर से मोतिहारी के लिए आने के क्रम मे टकरा गया। जिसमें दोनों के चालक-उपचालक सहित डिसीयम पर सवार मत्सय व्यवसायी दर्जन भर घायल हो गए। दोनों वाहन सड़क पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे एनएच पर एक घंटे आवागमन बाधित रहा।

 

हालांकि सभी वाहन मुर्दाचक संपर्क सड़क हो कर निकल रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने किरान की सहायता से दोनों वाहनों को सड़क से हटा थाने लाई। वहीं दोनों वाहनों को जब्त किया। एस आई बी के सिह घायलो को सदर अस्पताल मोतिहारी पहुंच कर ईलाज कराया जहाँ आधा दर्जन घायलो की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है। घायलो मे ईश्वर पासवान, मो. इजाज, विजय रजक,बादल पासवान, विपिन पासवान, मो. असलम, मंजय कुमार, सिकन्दर राम,बिशनी राम आदि शामिल हैं। सभी घायल गौसनगर थाना सैदपुर व सीतामढ़ी के रहने वाले हैं।

 

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS