ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस को लेकर रक्सौल अनुमंडल कार्यालय से जागरूकता रथ निकाला गया
By Deshwani | Publish Date: 13/6/2020 12:50:25 AM
अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस को लेकर रक्सौल अनुमंडल कार्यालय से जागरूकता रथ निकाला गया

रक्सौल अनिल कुमार। अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस को लेकर  रक्सौल अनुमंडल कार्यालय से प्रयास संस्था जुवेनाइल सेंटर व आशिष प्रोजेक्ट डंकन अस्पताल, चाइल्डलाइन सब सेंटर के द्वारा अनुमंडल परिसर से जागरूकता रथ निकाला गया। जागरूकता रथ को एसडीओ आरती व डीएसपी संजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ आरती ने कहा कि बाल मजदूरी बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत बड़ी बाधा है। इसे हम सब को मिलकर कर रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन सजग है। जागरूकता रथ का नेतृत्व प्रयास के प्रभारी आरती कुमारी ने की। उन्होंने कहा कि बच्चें देश के भविष्य होते है। कौन बच्चा क्या संस्कार लेकर आया है यह कोई नहीं बता सकता है। बच्चों की सुरक्षा देनी हमसब की जिम्मेवारी है। 

 
 
 
 
 
रैली को संबोधित करते हुए आशीष परियोजना रक्सौल के समीर दिग्गल ने कहा कि बाल मजदूरी कराना कानूनन अपराध है। अब बाल मजदूरी के खिलाफ कानून सख्त हो गया है। जो भी व्यक्ति इस अपराध में शामिल होते हैं। कानून उन्हें सख्त सजा देती है। प्रयास मोतिहारी  प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ० विजय कुमार शर्मा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आर्केस्ट्रा में नाबालिग बच्ची का उपयोग किया जाता है। जिसमें बच्चीयो का शोषण होता है। आर्केस्ट्रा का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए।इस जागरूकता रथ के माध्यम से दुकान मालिक, होटल मालिक, ढाबा मालिक, आइसक्रीम फैक्ट्री मालिक, वेल्डिंग मालिक आदि को जागरूक किया गया तथा उन्हें शपथ पत्र दिलाया गया कि बाल मजदूरी को अपने-अपने औधोगिक संस्थान में शामिल नहीं करे वरना कानूनी कार्रवाई हो सकती है।जो बाल मजदुरी कराएगा, वो जेल की हवा खाएगा। 
 
 
 
 
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत, प्रयास संस्था रक्सौल के सोशल वर्कर राज गुप्ता, चाईल्ड लाईन रक्सौल के रंजन किशोर मिश्रा, अजय कुमार, किरण वर्मा के साथ आशीष प्रोजेक्ट डंकन के दिलीप कुमार, मधु सिंह, परांचीस शालिनी, संदीप, मुकेश, आशुनता श्वेता गुप्ता, एसएसबी 47वी बटालियन पंटोका के सहायक कमान्डेंट राज कुमार कुमावत सहित अन्य कई मौजूद थे।यहाँ बतादे कि जागरूकता रथ डीएम ने मोतिहारी से रवाना किया जो प्रचार-प्रसार करते हुए रक्सौल पहुँचा जिसे एसडीओ डीएसपी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर अनुमण्डल क्षेत्र में प्रचार के लिए भेजा गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS