ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जालन्धर से 1217 प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष श्रमिक ट्रेन बेतिया पहुँची
By Deshwani | Publish Date: 17/5/2020 10:46:02 PM
जालन्धर से 1217 प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष श्रमिक ट्रेन बेतिया पहुँची

बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। बिहारी प्रवासी 1217 श्रमिकों को पँजाब के जालन्धर से लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को पूर्वाह्न 9.10 बजे बेतिया पहुँची। ट्रेन के रुकते ही सभी श्रमिकों को कतारबद्ध तरीके से सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए, थर्मल स्क्रीनिंग कर उनके हाथ एवं सामानों को सैनिटाइज किया गया।

सभी श्रमिकों का संक्षिप्त विवरणी विहित प्रपत्र में संकलित किया गया। उसके बाद श्रमिकों को पेयजल की बंद बोतल व भोजन पैकेट उपलब्ध कराए गए। बाद फिर उन्हें बस से संबंधित क्वारेन्टीन सेंटर पहुँचाया गया।

 जिला पदाधिकारी कुंदन के निदेश के आलोक में उप विकास आयुक्त सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी स्टेशन परिसर में की गई व्यवस्था का लगातार अनुश्रवण करते रहे। स्टेशन परिसर में प्रतिनियुक्त सभी चिकित्सक, पैरामेडिक स्टॉफ, पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से कर्तव्य का निर्वहन करते रहे।

इस दौरान स्टेशन परिसर तथा ट्रेनों को सैनिटाइज किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी, राजेश सिंह अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ प्रवासी श्रमिकों को बिना किसी परेशानी तथा सोसल डिस्टेंस का अनुपालन कराते हुए गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहनों के चालक एवं अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहें।

 
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS