ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा- इस जानलेवा संक्रमण में सिर्फ आप सभी डॉक्टरों, नर्सों व स्वास्थ्यकर्मियों का ही सहारा है
By Deshwani | Publish Date: 6/5/2020 5:16:57 PM
पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा- इस जानलेवा संक्रमण में सिर्फ आप सभी डॉक्टरों, नर्सों व स्वास्थ्यकर्मियों का ही सहारा है

मोतिहारी कोरोना महामारी विश्वभर में कहर बरपा रही है। पूरी दुनिया थम सी गई है। भारत में भी इससे हजारों संक्रमित हैं। राहत की बात यह है कि प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता के कारण लॉक डाउन एवं अन्य प्रयासों से सरकार ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम किया है। अपने क्षेत्र में भी इसका संक्रमण है। इस जानलेवा संक्रमण में सिर्फ आप सभी डॉक्टरों, नर्सों व स्वास्थ्यकर्मियों का ही सहारा है। उक्त बातें आज सांसद मोतिहारी,चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने अपने द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति को भेजे गए संदेश पत्र में कहीं।

 
 
 
श्री सिंह ने कहा कि धरती के भगवान आप सभी जान जोखिम में डालकर दिन-रात काम कर रहे हैं। आपको सम्मान एवं सुरक्षा दी जाय। आपका भी घर परिवार है, पर चाहकर भी आप बच्चों व घरवालों से उतना नहीं मिल पाते हैं। आपका सिर्फ एक ही धर्म है, लोगों की जान बचाना। हर कदम खतरा उठाने वाले आप योद्धाओं को संसाधनों से लैस करना हमारा फर्ज है, आपको सम्मान देना, सुरक्षा देना हम सबों का फर्ज है और इस फर्ज का निर्वहन सरकार और हम सब मिलकर कर भी रहे हैं। देश की सेना ने भी आपका सम्मान किया है। श्री सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के पहले दूसरे चरण में अपने संसदीय क्षेत्र में आप सभी स्वास्थ्य कर्मियों को पहले मैंने सर्जीकल मास्क एवं डिटॉल साबुन के आलावे चिकित्सकों के लिए N-95 मास्क भी मुहैया कराया था।
                
 
 
आज तीसरे चरण के लॉक डाउन में जिला स्वास्थ्य समिति, जिला सदर अस्पताल, अरेराज एवं चकिया रेफरल अस्पताल एवं मेरे संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखण्ड के पीएचसी के डॉक्टर, एएनएम, पैरामेडीकल, कार्यालयकर्मी, गार्ड, सफाईकर्मी, ममता, आशा भाइयो बहनों के सम्मान में सैनिटाइजर की एक-एक शीशी सभी के लिए उपलब्ध करा रहा हूँ ताकि साबुन से हाथ धोने के लिए मौका नहीं मिले तो सैनिटाइजर का प्रयोग कर सकें।
सांसद श्री सिंह द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्रियों को जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश आस्थाना ने सदर अस्पताल में सुपुर्द किया।उक्त अवसर पर जिला महामंत्री द्वय डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS