ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में भेजे 16 हजार 110 वाशेबल फेसमास्क व साबुन
By Deshwani | Publish Date: 28/4/2020 9:11:31 PM
पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में भेजे 16 हजार 110 वाशेबल फेसमास्क व साबुन

मोतिहारी पूर्वी चम्पारण संसदीय क्षेत्र के कुल 1116 बूथों के लिए 10-10 सेफ्टी किट पूर्व केन्द्रीय कृषिमंत्री सांसद राधामोहन सिंह ने भेजा है। यानी प्रति बूथ के हिसाब से 16 हजार 110 वाशेबल फेसमास्क व साबुन मुहैया कराया है। दूसरी तरफ लॉकडाउन के धोषित मियाद तक करोना संक्रमण पूूर्व रूपेण मुक्त होने पर आशंका जताते हुए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की आवश्यकता पर  बल दिया। 

 
 
 
श्री सिंह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ युद्ध 22 मार्च, 2020 को जनता कर्फ्यू से प्रारंभ हुआ। उसके एक दिन बाद लॉक डाउन की घोषणा हुई। लॉक डाउन अभी जारी है, इसकी दूसरी मियाद खत्म होने में अभी कुछ दिन शेष हैं। खतरा पूरी तरह से टल जायेगा, इसकी संभावना कम है। समय-समय पर कुछ ढ़ील मिल रही है, किन्तु हम सबों को ध्यान रखना होगा कि हालात किसी तरह बिगड़े नहीं।
    
 
 
उक्त बातें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को सांसद मोतिहारी,चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी संसदीय क्षेत्र के पार्टी के मंडल अध्यक्षों और अन्य वरीय पदाधिकारियों से कहीं।श्री सिंह ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता संक्रमण को रोकना है। इसलिए हम सभी के लिए यह समय अपने-अपने धैर्य एवं संयम को बनाये रखना है। सरकार के सभी निर्देशों का पालन करना है। प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में जिस प्रकार देश कोरोना संकट का सामना कर रहा है, विश्व इसकी प्रशंसा कर रहा है।
 
 
 
श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में 1611 बूथ हैं। सभी स्थानों पर अपने पाँच-सात सक्रिय कार्यकर्ताओं की टोली है। संकट की इस घड़ी में अपना पराया नहीं देखना है। अपने क्षेत्र के अंदर भी इस संक्रमण का प्रवेश हो चुका है। दल-दल से बाहर निकल कर समाज की एकजुटता के माध्यम से संक्रमण के इस संकट से न सिर्फ लड़ना है बल्कि विजय भी प्राप्त करना है। हमारा औजार है – दो गज की दूरी बनाये रखना, हाथ साबुन से साफ करते रहना, मुँह पर गमछा, साफ कपड़ा या मास्क लगाये रखना, गांव या मुहल्ला में बाहर से आने वालों की सूचना अविलम्ब प्रशासन को देना एवं बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलना।
 
 
उन्होंने कहा कि राजनीति से अलग हटकर हर बूथ पर 10-10 की टोली बनायें। सामाजिक दूरी बनाते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाएं एवं सरकार के सभी निर्देशों का पालन कराने में प्रभावी भूमिका निभायें। मैं आज सभी बूथों के लिए 10-10 वाशेबुल  मास्क एवं डिटॉल साबुन यानि 16 हजार 110 मास्क एवं साबुन उपलब्ध करा रहा हूं। आपकी यह टोली स्वस्थ रहेगा-गांव भी सुरक्षित रहेगा। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी,भाजपा गुलरेज शहजाद ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS