ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल में मुस्लिम श्रधालुओं ने अपने-अपने घरों में ही पढ़ी नमाज, नहीं गए मस्जिद, हजारीमल स्कूल कैम्प में भी महिला ने पढ़ी नमाज
By Deshwani | Publish Date: 25/4/2020 10:14:11 PM
रक्सौल में मुस्लिम श्रधालुओं ने अपने-अपने घरों में ही पढ़ी नमाज, नहीं गए मस्जिद, हजारीमल स्कूल कैम्प में भी महिला ने पढ़ी नमाज

रक्सौल।अनिल कुमार। लॉकडाउन के बीच रमजान का महिना शुरू हो गया है। ऐसे में सरकारी आदेश का पालन करते हुए रक्सौल शहर के बड़ी मस्जिद में शनिवार को बाहर से लोग नमाज पढ़ने के लिए नहीं आए। बड़ी मस्जिद में केवल इमाम के द्वारा अकेले नमाज पढ़ी गई। बीती रात की इस बात की घोषणा कर दी गयी थी कि कोरोना महामारी के कारण सरकार के आदेश पर मस्जीद में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी।


 इस दौरान सभी लोगों से घर में ही रहकर नमाज पढ़ने की अपील की गयी थी। जिसका असर यह हुआ कि लोग घरो में ही नमाज अता की। इन सब के बीच रक्सौल के हजारीमल हाई स्कूल में रह रहे मुस्लिम धर्म के लोगों ने रोजा रखा और आपदा केन्द्र में ही नमाज अता कर अल्लाह से कोरोना के खात्मे की दुआ की। आपदा केन्द्र में रह रहे लोगों ने हाई स्कूल के स्टेज पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नमाज पढ़ी। कैम्प में रह रही महिला अंगूरी बेगम ने भी नमाज अता की। 

 कैंप का प्रशासन देख रहे नगर परिषद‍् के उच्च वर्गीय सहायक मृत्युजंय मृणाल ने बताया कि रोजेदारो की सुविधा को देखते हुए कैंप में उनके लिए सुबह में सेहरी का प्रबंध किया गया था। इसके बाद शाम के समय में रोजा खोलने के लिए आवश्यक सामग्रियों का प्रबंध किया गया है ताकि इन लोगों को रमजान का उपवास रखने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन ने बताया कि इन लोगों की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। व्रत और उपवास के नियम का भी आपदा केन्द्र में पालन कराया जा रहा है। शहर के मुस्लिमधर्मालंबियों ने भी कहा कि लॉकडाउन में हमलोग कानून का पालन करते हुए घर से ही रोजा रख रहे है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS