ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
एसबीआई मोतिहारी आरबीओ के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित रंजन के निर्देश पर विभिन्न शाखाएं कोरोना महामारी संकट में दे रहीं भोजन सामग्री व जनहित में सेवाएं
By Deshwani | Publish Date: 24/4/2020 6:49:45 PM
एसबीआई मोतिहारी आरबीओ के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित रंजन के निर्देश पर विभिन्न शाखाएं कोरोना महामारी संकट में दे रहीं भोजन सामग्री व जनहित में सेवाएं

एसबीआई मोतिहारी रिजन के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित रंजन। फोटो-देशवाणी।

मोतिहारी। स्टेट बैक ऑफ इंडिया मोतिहारी रिजन के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित रंजन के निर्देश पर जिलेभर की विभिन्न शाखाएं कोरोना महामारी जैसे संकट में निजात पाने के लिए आगे आए है। रिजन के दर्जनों शाखाएं अपने क्षेत्र में भोजन सामग्री के साथ सेफ्टी किट का वितरण कर रही है। इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी एसबीआई आम आवाम को यह सुविधा मुहैया करवा रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रंजन ने बताया कि उनके सीएसपी सेन्टर ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित हैं। जिससे वे सीएसपी सेंटर पर इसके संचालक के हाथों फेस मास्क व सेनेटाइजर जैसे सेफ्टी किट ग्रामीण जनता को भी मुहैया करा रहे हैं।
 

इस दौरान रक्सौल, चकिया व मेहसी सहित कई जगहों पर शाखा के प्रबंधक व अन्य बैंककर्मी अनुमंडल के प्रशासनिक पदाधिकारिगण व पुलिस पदाधिकारियों के हाथों सेफ्टी किट बांटे जा रहे है। प्रबंधक श्री रंजन ने बताया कि चकिया में कुष्ट आश्रम में भी दिव्यांगों व जरूरतमंदों के बीच भोजन सामग्री व सेफ्टी किट वितरित किए गए है। दूसरी तरफ लॉकडाउन में दैनिक मजदूरी से महरूम मजदूरों के बीच एसबीआई रक्सौल की शाखा ने खाने की सामग्री बांटी।

एसबीआई बाराचकिया शाखा ने बांटी राशन
 
  भारतीय स्टेट बैंक बाराचकिया शाखा की तरफ से दिनांक 09/04/2020 को मन चौक स्थित कुष्ठ रोग आश्रम में आश्रितों को राशन सामग्री जिसमे प्रत्येक परिवार को चावल, दाल, मसाले, नमक, तेल, आलू, प्याज, सोयाबीन व अन्य खाद्य सामग्री वितरित किए गए। शाखा प्रबंधक ,श्री नवनीत कुमार ने बताया कि भारत सहित पूरे देश में कहर बन कर टूटने वाले कोविड-19 ने आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है । ऐसी परिस्थिति में  सबसे ज्यादा प्रभाव दिव्यांगो एवं आश्रितों पर पड़ा है। इस विषम परिस्थिति में  भारतीय स्टेट बैंक राष्ट्र एवं समाज सेवा में  तत्पर है। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक, शाखा बाराचकिया के  क्षेत्र भ्रमण अधिकारी श्री मनीष, श्री अग्निशेखर ,श्रीमती पूजा, सुश्री अल्पना, सुश्री प्रीति कुमारी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे। इसी तरह रक्सौल की स्टेट
 
रक्सौल की स्टेट बैंक शाखा मुहैया करा रही राहत-
 
एसबीआई रक्सौल शाखा के मुख्य प्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद ने बताया आपदा की इस घड़ी में सबसे ज्यादा दिक्कत दैनिक मजदूरों को हुई है। बताया कि हमारे क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रंजन जरूरतमंद लोगों के बीच राशन व राहत सामग्री वितरित करने के निर्देश दिए है। उन्हीं लोगो के मदद के लिए भारतीय स्टेट बैंक आगे आया है। एसबीआई बैंक की रक्सौल शाखा के द्वारा अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। स्टेट बैंक के रक्सौल शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद के नेतृत्व में बैंक कर्मियों की टीम के द्वारा स्टेट बैंक के सभी ग्राहक सेवा केन्द्र पर चिन्हित जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री का विरतण किया गया। इस दौरान रक्सौल नगर क्षेत्र में संचालित तीन सीएसपी व रक्सौल प्रखंड में संचालित तीन सीएसपी कुल 6 सीएसपी केन्द्र पर 200 से अधिक लोगो के बीच राहत का वितरण किया गया है। शाखा प्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि बैंक के साथ-साथ स्टेट बैंक अपने सामाजिक दायित्व को भी पूरा करता है। इसके लिए वैसे लोग लॉकडाउन के कारण दो वक्त का खाना सही से नहीं खा पा रहे है। उनके लिए बैंक के द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया है। बैंक के द्वारा दो किलो चावल, दो किलो आटा, आधा किलो दाल व एक साबुन का वितरण सभी के बीच किया गया है। मौके पर सीएसपी संचालक विक्की कुमार, मुन्ना श्रीवास्तव, पार्षदपति संजय कुमार व सीताराम प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS