ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल में राशन कार्ड में नाम जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा
By Deshwani | Publish Date: 23/4/2020 5:57:32 PM
रक्सौल में राशन कार्ड में नाम जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा

रक्सौल अनिल कुमार। नगर परिषद‍् क्षेत्र के वैसे लाभुक जिनका राशन कार्ड में नाम छूट गया है। इसको जोड़ने के लिए नगर परिषद‍् के द्वारा युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। नगर विकास विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशनुसार नप रक्सौल के पदाधिकारियो और कर्मियों के द्वारा बुधवार और गुरूवार को सर्वे किया गया और इसकी इंट्री का काम भी शुरू कर दिया गया। रक्सौल नगर परिषद‍् क्षेत्र के सभी 25 वार्ड में सीआरपी के द्वारा किये गये सर्वे के आधार पर राशन कार्ड से वंचित लाभुको का चयन किया गया है। इसकी सर्वे रिर्पोट सरकार को भेजी जा रही है। जिसके बाद योग्य लाभुको का राशन कार्ड बनेगा। इसकी जानकारी देते हुए नगर परिषद‍् के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद ने बताया कि सरकार की मंशा है कि एक भी योग्य लाभुक जो कि राशन लेने के लिए पात्र है, इस सुविधा से वंचित ना रहे। इसलिए सर्वे कराया जा रहा है। 

 
 
गुरूवार को कार्यपालक पदाधिकारी के साथ-साथ सीटी मैनेजर लालदेव प्रसाद यादव, नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन के साथ-साथ सीआरपी प्रियंका देवी, पूजा देवी, सुधा देवी, चंदा देवी, नगीना देवी, अनंता देवी आदि को अलग-अलग वार्ड की जिम्मेवारी दी गयी थी। सभी लोग अपने समुह की महिलाओ की मदद से सर्वे करने के बाद इसका रिर्पोट नप कार्यालय में जमा किये। जिसकी इंट्री करायी जा रही है। कार्यपालक पदाधिकारी श्री आनंद ने बताया कि जब तक पूरी इंट्री नहीं हो जाती है, यह नहीं कह सकते है कि कितने नाम आये है। देर शाम तक इंट्री पूरी होने की संभावना है। विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार गुरूवार को आखिरी दिन था। 
 
 
अधिकांश लोगों का सर्वे किया जा चुका है। उन्होने बताया कि सरकार योग्य लाभुको के बीच एक-एक हजार रूपये की सहायता राशी भी शीघ्र ही डीबीटी के माध्यम से भेजेगी। वहीं नप के सभी डाटा इंट्री ऑपरेटरो ने बताया कि वे उन्होने लक्ष्य लिया है कि समय रहते सारी इंट्री पूरी कर ली जाए। जिसके लिए काम किया जा रहा है। डाटा इंट्री को पूरा करने में अजीत कुमार, सोनू कुमार मंडल, रूपेश कुमार, आशिष कुमार, स्नेह राहुल, धीरज कुमार आदि का विशेष योगदान था।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS