ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
हरैया ओपी पुलिस ने प्रेम नगर में छापेमारी कर 146 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब किया बरामद
By Deshwani | Publish Date: 21/4/2020 6:11:09 PM
हरैया ओपी पुलिस ने प्रेम नगर में छापेमारी कर 146 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब किया बरामद

रक्सौल अनिल कुमार। हरैया ओपी पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 प्रेम नगर में छापेमारी कर 146 बोतल नेपाल निर्मित देशी शराब को बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रेमनगर नो-मेंस लैंड पर रहने वाले कुछ परिवारो के द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है। मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे ही पुलिस टीम के द्वारा हरैया थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी करने पहुंच गयी थी।

 
 
इस टीम में सहायक अवर निरीक्षक डी एन सिंह भी शामिल थे। छापेमारी के दौरान प्रेमनगर निवासी विजय गिरी व कन्हैया यादव के घर से नेपाल निर्मित देशी शराब लीची, कस्तुरी की 300 एमएल की 146 बोतल शराब बरामद की गयी। जिसको 5 कॉर्टून में रखा गया था। वहीं संदेह के आधार पर कुछ और घरो की जाँच पुलिस के द्वारा की गयी।
 
 
लेकिन इसमें कोई सफलता नहीं मिली। वहीं छापेमारी की सूचना मिलते ही दोनो आरोपी घर छोड़ के फरार हो गये थे, जिसके कारण उनकी गिरफ‍्तारी नहीं हो सकी। हरैया ओपी प्रभारी श्री प्रसाद ने बताया कि इस मामले में एफआइआर दर्ज कर दोनो आरोपियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इनकी गिरफ‍्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS