ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पताही पुलिस की सख्ती के बाद बैंक शाखाओं और सीएसपी केंद्रों पर थमी खाताधारकों की भीड़
By Deshwani | Publish Date: 18/4/2020 8:28:42 PM
पताही पुलिस की सख्ती के बाद बैंक शाखाओं और सीएसपी केंद्रों पर थमी खाताधारकों की भीड़

पताही माधुरी रंजन। पताही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंकों व सीएसपी केंद्रों पर खाताधारको की लग रही है लंबी भीड़। खाताधारक सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति, पोशाक वं उज्जवला योजना की राशि निकालने के लिए सुबह 9:00 बजे से ही प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा , उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक वं सीएसपी केंद्रों पर महिलाओं की भारी भीड़ जमा हो जा रही है।

 
 
शाखा प्रबंधक द्वारा बार-बार खाताधारकों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रहे थे। इसके बावजूद भी खाताधारकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं कर रहे थे। इसकी सूचना पर थाना अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद वं मजिस्ट्रेट प्रशांत मोहन ठाकुर द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्ती करनी पड़ी तब जाकर खाताधारियों ने पंक्ति में दूरी बनाकर खड़े हुए। मजिस्ट्रेट श्री ठाकुर ने शाखा प्रबंधक वं सीएसपी संचालकों कौन गाइडलाइन जारी करते हुए सोशल डिस्टेंशन पालन नहीं करने वाले खाता धारियों की सूची बनाकर स्थानीय थाना में देने की बात कही। जिससे सोशल डिस्टेंशन उल्लंघन करने के मामले में उन पर शख्स कानूनी करबाई  करने में मदद हो सके।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS