ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पताही में लाॅक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का नहीं किया जा रहा पालन
By Deshwani | Publish Date: 11/4/2020 12:01:57 AM
पताही में लाॅक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का नहीं किया जा रहा पालन

पताही माधुरी रंजन। लाॅक डाउन पालन करने वं सोशल डिस्टेंस बनाएं रखने के लिए जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है। पताही प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न सब्जी बाजार में प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है। शुक्रवार सुबह प्रखंड मुख्यालय स्थित सब्जी बाजार में लोगों ने सोशल डिस्टेंस को छोड़कर सब्जियों की खरीदारी की। 

 
 
वैसे प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन कर ही सब्जी सहित विभिन्न आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी करने की अपील आम लोगों से की जा रही है। लेकिन बाजार में पहुंचने के बाद लोग समाजिक दूरी बनाए रखने के नियम को भूल जा रहे है। वहीं पैसे लेन-देन में भी हाथ सफाई पर ध्यान रखें। जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों को कई सुझाव दिए गए हैं । साथ ही सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। 
 
 
जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लोगों से आग्रह किया गया है कि वे विभिन्न सामग्रियों की खरीदारी करते समय सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कम से कम 1मीटर की दूरी बनाए रखें। साथ ही खाद्य पदार्थ छूने से पश्चात अपने चेहरे को न छुएं वं घर वापस आते ही पहले हाथ को साबुन से साफ करें। घर से खरीदारी के लिए कम निकले । अंचलाधिकारी रोहित कुमार ने इस संबंध में बताया कि वैसे बाजारों को चिन्हित कर सोशल डिस्टेंस बना रहे इस के लिए सरकारी कर्मियों को लगाया जा रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS