ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
आपदा राहत केंद्र में रह रहे नेपाली नागरिकों की स्थिति का जायजा लेने नेपाल के सांसद प्रदीप यादव पहुंचे रक्सौल
By Deshwani | Publish Date: 8/4/2020 10:03:55 PM
आपदा राहत केंद्र में रह रहे नेपाली नागरिकों की स्थिति का जायजा लेने नेपाल के सांसद प्रदीप यादव पहुंचे रक्सौल

रक्सौल अनिल कुमार। आपदा राहत केन्द्र में रह रहे नेपाली नागरिको की स्थिती का जायजा लेने के लिए नेपाल के सांसद प्रदीप यादव बुधवार को रक्सौल पहुंचे। हजारीमल हाई स्कूल में कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर हजारीमल में केन्द्र चल रहा है। जहां पर राज्य के अलग-अलग जगहो से आए नेपाल के 14 लोग रह रहे है। 

 
 
रक्सौल पहुंचने के साथ ही सांसद श्री यादव नेपाली नागरिको से मिले और उन्हे यहां मिल सुविधा के बारे में जानकारी ली। सांसद ने एक-एक सभी से पूछा कि आपको यहां पर कोई दिक्कत तो नहीं है। जिस पर कैंप में रह रहे सभी लोगों ने कहा कि भारत की सरकार उनका काफी अच्छे से ख्याल रख रही है और उन्हे यहां पर किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है। कैंप का निरीक्षण करने के उपरांत सांसद श्री यादव ने नेपाल से लायी गयी राहत सामग्री के तौर पर मास्क, फल, पानी, चुड़ा-गुड़ व सेनेटाइजर का वितरण किया। सांसद श्री यादव ने बताया कि उन्हे रक्सौल कैंप में नेपाली नागरिको को मिल रही सुविधा को देखकर काफी अच्छा लग रहा है। उन्होने कहा कि इस उचित व्यवस्था के लिए रक्सौल के अधिकारी बधाई के पात्र है। मैं इस बात को नेपाल सरकार तक पहुंचाऊंगा। निरीक्षण के बाद उन्होने स्थानीय अधिकारियों से भी बात की और व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया। 
 
 
वहीं जब सांसद से नेपाल में फंसे भारतीयो के संबंध में पूछा गया तो उन्होने कहा कि पहले दिन थोड़ी परेशानी हुयी थी, बाद में वहां पर व्यवस्था ठीक कर ली गयी है। सांसद के पहुंची टीम में महेश सिकारिया, दीपक कुमार के अलावे मौके पर रक्सौल के डीसीएलआर मनीष कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, बैजू जायसवाल, रामनरेश कुशवाहा, राकेश रंजन, सोनू कुमार, सागर गुप्ता व अन्य मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS