ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
अब सब्जी विक्रेताओ को सब्जी बेचने के लिए गलियों में घूमना होगा ताकि लोगों को अपने घर के गेट पर ही सब्जी मिल सके: बीडीओ कुमार प्रशांत
By Deshwani | Publish Date: 30/3/2020 8:57:13 PM
अब सब्जी विक्रेताओ को सब्जी बेचने के लिए गलियों में घूमना होगा ताकि लोगों को अपने घर के गेट पर ही सब्जी मिल सके: बीडीओ कुमार प्रशांत

 रक्सौल। अनिल कुमार। लॉकडाउन के दौरान जो लोग सब्जी लेने का बहाना बनाकर सड़कों पर निकल रहे हैं, वो आज से अपने ही घरों के पास व मुहल्लों में सब्जी खरीदेंगे। उक्त बातें थाना परिसर में बीडीओ कुमार प्रशांत ने सब्जी विक्रेताओ से कही। लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ सब्जी मंडी  में हो रही थी, इसी को लेकर यह फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि अब सब्जी विक्रेताओ को सब्जी बेचने के लिए गलियों में घूमना होगा ताकि लोगों को अपने घर के गेट पर ही सब्जी मिल सके या सब्जी विक्रेता अपने घरों के पास सब्जी की दुकान खोल सकते है। 

 
 
जिला मुख्यालय से बातचीत हुई तो उसमें फैसला हुआ कि मंडी में रेहड़ी वाले को बैठने ही न दिया जाए। रेहड़ी वाले अब गली-गली जाकर सब्जी बेचेंगे। रक्सौल सब्जी मंडी में करीब 180 विक्रेता हैं। जो अब सब्जी मंडी में दुकानें नही लगाएंगे। इसके साथ ही इनके मोबाइल नंबर तक सार्वजनिक किए जाएंगे ताकि अगर लोग इन नंबर पर फोन कर अपने एरिया में सब्जी वाले को बुला सकें।मौके पर थानाध्यक्ष अभय कुमार सहित कई मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS