ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी में पुलिस पर हमला कर अभियुक्त को छुड़ाया, वाहन चालक व पीपराकोठी थाना के एसआई घायल
By Deshwani | Publish Date: 27/1/2020 10:45:50 PM
मोतिहारी में पुलिस पर हमला कर अभियुक्त को छुड़ाया, वाहन चालक व पीपराकोठी थाना के एसआई घायल

मोतिहारी। पीपराकोठी थाना क्षेत्र के मठिया पकड़िया टोला में पुलिस पर हमला कर अभियुक्त को छुड़ा लिया गया। हमले में एसआई श्रीनिवास पासवान व पुलिस बल के जवानों के घायल हो गए हैं। पीपराकोठी थाना की पुलिस अभियुक्त नंदू राय को गिरफ्तार करने गई थी। तभी लोगों ने पुलिस पर हमला किया। इस हमले में थाना के जीप चालक धर्मेंद्र राय भी घायल हुए हैं।


बताया जाता है काण्ड सं. 325/ 19 व 80/19 मे धारा 307 के आरोपित नंदू राय को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद उसे थाने पर लाया जा रहा था। इसी क्रम मे दर्जनों असामाजिक लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिए। पुलिस ने छुप कर जान बचाई। जिसका फायदा उठाते हुए अभियुक्त फरार हो गया। बाद में दो अन्य थानों से पुलिस बल बुलाया गया। परंतु अभियुक्त सहित हमलावर फरार हो गए। 


मामले को लेकर हमले के एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। घटना में घायल एस आई श्री निवास पासवान ने बताया कि नन्दू राय के विरुद्ध ग्रामीण द्वारा मारपीट करने की मामला दर्ज है जिसमें 307 सहित कई धारा लागा हुआ है। वह शराब माफिया भी है जिसमें काण्ड संख्या 80/19 मे भी फरार है। थाना पुलिस द्वारा कई बार छापेमारी की गई परंतु हाथ नहीं आया। सोमवार की सुबह छापेमारी में पकड़ा गया है। उसे गाड़ी में बैठा कर जैसे चला कि अचानक दर्जनों लोग धावा बोल दिया। अभियुक्त को गाड़ी से उतार लिया है। इस क्रम मे छुडाने आये लोगों ने पुलिस वाहन चालक, व शस्त्र बल के साथ मारपीट की है। जिससे  एसआई श्रीनिवास पासवान व वाहन चालक धर्मेंद्र राय बुरी तरह जख्मी है जिनका उपचार सदर अस्पताल मोतिहारी मे कराया गया है। उन्होंने बताया कि नन्दू राय पंचायत प्रतिनिधि मे वार्ड सदस्य भी रहा है। वह मारपीट के साथ साथ शराब व लूट आदि मामलों में भी वांछित है।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS