ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी में बैठने लगे सफदरजंग के मशहूर दंत सर्जन, चेहरे व दांत की Traumatic injury के इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर
By Deshwani | Publish Date: 25/1/2020 2:13:47 PM
मोतिहारी में बैठने लगे सफदरजंग के मशहूर दंत सर्जन, चेहरे व दांत की Traumatic injury के इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर

सर्जन डॉ कुणाल कांत व डॉ तुलिका। फोटो- देशवाणी।

मोतिहारी। सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली में वर्षों सेवा देने के बाद oral and Maxillofacial surgeon डॉ कुणाल कांत (MDS)मोतिहारी में बैठने लगे हैं। इतना ही नहीं इनकी अर्द्धांगिनी कॉस्मेटिक सर्जन डॉ तुलिका भी इनके साथ दांत के मरीजों की सेवा में लग गई हैं। सबसे अच्छी बात ये हैं कि डॉ तुलिका मोतिहारी की ही बेटी हैं। डॉ कुणाल बिहार के कई मल्टीनेशल अस्पतालों के विजिटिंग सर्जन भी हैं। यानी शहर के लोगों को अब चेहरे के मैक्सिफेसियल हड्डियों की सर्जरी व टूटे दांतों के बेसेल इंप्लान्ट यानी फिक्स दांत लगवाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। 


ओरल सर्जरी में मोतिहारी के पहले एमडीएस-
डॉ कुणाल ने दांत व चेहरे की हड्डियों की सर्जरी के लिए देशभर में नाम कमाया है। बिहार के कई नामी अत्याधुनिक अस्पतालों के विजिटिंग सर्जन के रूप में सेवा दे रहे हैं। अगर उत्तर बिहार की बात की जाए तो ये मुजफ्फरपुर में प्रशांत हॉस्पिटल, डेंटल प्लाजा व नारायण डेंटल के विजिटिग सर्जन हैं। कम्पलिकेटेड सर्जरी के लिए डॉ कुणाल को बुलाया जाता है। अब ये शहर में बैठने लगे हैं, तो यह जाना जरूरी है कि मोतिहारी के पहले ओरल सर्जरी एमडीएस डॉ कुणाल ही हैं।

72 घंटे में नये फिक्स दांत-
 
डॉ कुणाल दांतों के Bessel inplant यानी फिक्स दांत लगाने में प्रवीण व लेटेस्ट तकनीक के जानकार बताए जाते हैं। उन्होंने देशवाणी को बताया कि अब 72 घंटे के अंदर टूटे दांतों की जगह नए फिक्स दांत लगा दिए जाते हैं। इसे रोज-रोज निकालकर साफ करने की जरूरत नहीं पड़ती। न ही इंफेक्शन लगने का कोई डर।
 

मोतिहरी के हैं ये बेटी-दामाद-
 
डॉ तुलिका शहर के आजाद नगर निवासी पूर्व रेलवे पदाधिकारी व रेडिया व टेलीविजन के मशहूर लोक गीत गायक प्रमोद दूबे की सुपुत्री हैं। यहां के बेटी-दामाद होने के कारण जिले में ही सेवा देने की बात पर ये चिकित्सक दम्पति मोतिहारी के बलुआटाल में बैठने राजी हुए हैं। इनका क्लिनिक चांदमारी गुटमी या चौक से ओवर ब्रिज की तरफ जाने पर उगम पाण्डेय कॉलेज के ठीक पहलेवाले विल्डिंग में स्थित है। क्लिनिक का नाम है- ओरोमैक्स डेण्टल एण्ड मैक्सिलोफेसियल क्लिनिक।
 क्लिनकि का कंटेक्ट नम्बर-88092-27108 /  77838-47772 
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS