ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल के मारवाड़ी मंदिर में रक्तदान शिविर सह रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 22/1/2020 5:34:37 PM
रक्सौल के मारवाड़ी मंदिर में रक्तदान शिविर सह रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन

रक्सौल। अनिल कुमार। शहर के मारवाड़ी मंदिर में वृहत रक्तदान शिविर सह रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन  मारवाड़ी मंदिर में किया गया। इसका आयोजन रामेश्वर लाल गोविंद प्रसाद मस्करा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया। ट्रस्ट के प्रेरक श्री रामेश्वर लाल एवं परमेश्वरी देवी के संयुक्त तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई

 

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ सुजीत कुमार, डॉ मनीष कुमार, बीडीओ कुमार प्रशांत, डॉ प्रो अनिल सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुवे ट्रस्ट के संचालन रवि मस्करा ने किया। श्री मस्करा ने बताया कि उन्होंने स्वयं 29 बार रक्तदान किया है। कहा कि रक्तदान से कोई समस्या नहीं होती। उन्होंने बताया विगत के वर्षों में उनकी टीम ने सैकड़ो मरीजों की जान रक्तदान कर बचाई है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था अन्य संस्थाओं की मदद से पूरे बिहार में रक्तदान उपलब्ध कराने की कोशिश करेगी।
 
 
विगत के वर्षों में ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान किये गए 50 सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ कुमार प्रशांत ने संस्था को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।श्री अनिल सिन्हा ने ट्रस्ट के मानवीय सहयोग की प्रशंशा की।साथ ही डॉ सुजीत ने रक्त वीरांगना बहन गीतांजलि को आदर्श मानते हए अन्य बहनों को भी ट्रस्ट से जुड़ने की अपील की।कार्यक्रम में मोहम्मद इमरान, गीतांजलि कुमारी, प्रकाश पटेल, श्याम किशोर तिवारी,मन्नू पटेल, अनुराग विस्वास, श्रवण कुमार, मुकुल आनंद के साथ साथ 27 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। ट्रस्ट की तरफ से सभी के लंबी उम्र की कामना की गई एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में डंकन हॉस्पिटल की टीम के सदस्य डॉ इनामुल, डॉ अनूप स्टीफेन, बहन रिंकी आदि उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS