ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
मोतिहारी के पीपरा में राजतिलक के घर इश्तेहार चस्पा, पुलिस ने कहा- कई मामलों का वांछित है शातिर बदमाश
By Deshwani | Publish Date: 22/12/2019 11:34:23 PM
मोतिहारी के पीपरा में राजतिलक के घर इश्तेहार चस्पा, पुलिस ने कहा- कई मामलों का वांछित है शातिर बदमाश

मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण की पुलिस ने पीपरा थाना के तजयापुर गांव में राजतिलक के घर रविवार को इश्तेहार चस्पा किया। आज की यह कार्रवाई पीपरा व फेहारा थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से की है।  पुलिस का कहना है कि शातिर बदमाश राजतिलक कई आपराधिका मामलों का वांछित है और फरार चल रहा है।


पीपरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना है यह कार्रवाई फेनहारा कांड संख्या 07/19 में की गई है। बताया कि  लूट की साजिश बनाते तीन अपराधियों को इस कांड में मौके से तीन बदमाशों को आर्म्स सहित गिरफ्तार किया गया था। जबकि पीपरा के तजियापुर निवासी राजतिलक व कुंडवाचैनपुर के तेलहारा गांव निवासी सुमन सौरभ फरार होने में सफल हो गए थे। बाद में सुमन सौरभ को चकिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लिहाजा राजतिलक अब भी फरार चल रहा है।

फेनहारा कांड संख्या 07/19 में गिरफ्तार अभियुक्तगण-
 
1. प्रभात कुमार उर्फ राजा- रूपहरी, शिकारगंज
2. अविनाश कुमार उर्फ सोनू सिंह- रूपहरी, शिकारगंज
3. आशुतोष कुमार उर्फ भोलू सिंह-मधुरापुर, फेनहारा को गिरफ्तार किया जा चुका है।

क्या है कांड संख्या  07/19-
 
फेनहार थाना के एसआई नवल किशोर के अनुसार वर्ष 2019 में 14 फरवरी को मधुरापुर गांव के पास पांच अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। तभी पुलिस को सूचना मिली और  रेड कर दी गई। जहां से प्रभात उर्फ राजा, अविनाश उर्फ सोनू सिंह और आशुतोष उर्फ भोलू सिंह मौके से गिरफ्तार कर लिए गए थे। इनके पास से कारतूस के साथ एक पिस्टल व एक पल्सर बाइक जब्त किए गए थे। वहीं राजतिलक व सुमन सौरभ फरार हो गए थे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS