ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
भूमि विवाद व पशुओं की बलि पर रोक लगाने को लेकर एसडीओ ने अंचलाधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ की बैठक, दिए निर्देश
By Deshwani | Publish Date: 27/11/2019 5:13:33 PM
भूमि विवाद व पशुओं की बलि पर रोक लगाने को लेकर एसडीओ ने अंचलाधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

रक्सौल।अनिल कुमार। हर पांच वर्षों पर बलि को लेकर विश्व प्रसिद्ध नेपाल मे होने वाली गढ़ी माई मेले में भारतीय क्षेत्र से जाने वाले पशुओं पर रोक लगाने व भूमि विवाद को लेकर एसडीओ अमित कुमार ने बुधवार को अंचलाधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

 
उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट व सरकार के जारी निर्देश के आलोक मे पशुओं की बलि के संबंध मे फैले अंधविश्वास के बारे में लोगों को चौकीदारों के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही अधिकारियों के द्वारा भी जागरूकता चलाया जाएगा। बलि के लिए पशुओं पर लगाने के लिए अनुमंडल क्षेत्र मे बीस प्वाइंट्स बनाए गए है। जहां मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी सदल मौजूद रहेंगे। 
 
एसडीओ ने बताया भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल जाने के दौरान पशु के साथ पकड़े जाने पर पशुओं को जब्त कर संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। साथ ही अनुमंडल के विभिन्न अंचलों मे लंबित भूमि विवाद के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इसे समय निष्पादन करने का निर्देश दिया। 
 
मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, पीजीआरओ आनंद प्रकाश, सीओ सुनील कुमार मल्ल, उमेश कुमार, विजय शंकर सिंह, थानाध्यक्ष अभय कुमार, संजय पाठक, ध्रुव नारायण, सुनील कुमार, संतोष कुमार, प्रभाकर पाठक, अमित कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।                              
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS