ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता ने किया अंचल कार्यालय व पंचायत भवन कार्यालय का निरीक्षण, दिए निर्देश
By Deshwani | Publish Date: 21/11/2019 6:15:46 PM
उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता ने किया अंचल कार्यालय व पंचायत भवन कार्यालय का निरीक्षण, दिए निर्देश

मोतिहारी । माधुरी रंजन। गुरुवार को पताही प्रखंड कार्यालय अंचल कार्यालय व पताही पूर्वी पंचायत भवन कार्यालय का निरीक्षण उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह एवं अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी ने किया। 

 
निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं को समय अवधि से पूर्व काम पूरा कर हमारे कार्यालय को रिपोर्ट सौंपे, अन्यथा कोताही बरतने वाले पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 
 
वहीं पूर्वी पंचायत भवन में अवस्थित आरटीपीएस का जायजा लेते हुए वर्तमान मुखिया कृष्ण मोहन कुमार की कार्यशैली पर प्रसन्नता जाहिर की। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार को सहयोग करने की बात कही। 
 
अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी ने अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के कक्ष के सामने नेम प्लेट नहीं लगा देख कर अंचल अधिकारी रोहित कुमार को नेम प्लेट लगाने का निर्देश दिया। 
 
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, अंचलाधिकारी रोहित कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रशांत  मोहन ठाकुर, पीआरएस निर्घोष कुमार, मुखिया कृष्ण मोहन कुमार, चुमन सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS