ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर रक्सौल द्वारा नथुनी दुर्गा उच्च विद्यालय भेलाही में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 19/11/2019 6:11:22 PM
प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर रक्सौल द्वारा नथुनी दुर्गा उच्च विद्यालय भेलाही में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

- मानव व्यापार, बाल मजदूरी, बाल विवाह एवं नशा मुक्ति रोक-थाम पर हुई चर्चा


रक्सौल।अनिल कुमार। प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर रक्सौल द्वारा नथुनी दुर्गा उच्च विद्यालय भेलाही में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य मानव व्यापार, बाल मजदूरी ,बाल विवाह एवं नशा मुक्ति रोक-थाम हेतु स्कूली बच्चों के समक्ष ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पार्षद इंद्राशन कुमार, एस एस बी इंस्पेक्टर चंद्रशेन कुमार, सरपंच पति मदन प्रसाद एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक अश्मिता जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया।
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयास संस्था की आरती कुमारी द्वारा किया गया। उन्होंने सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया। मुख्य अतिथि जिला पार्षद इंद्राशन कुमार द्वारा कहा गया कि यह एक बहुत ही सराहनीय कदम प्रयास संस्था द्वारा किया जा रहा है। हमारे समाज के बच्चों एवं बच्चियों को ऐसे घृणित अपराध से बचाने के लिए हमारे कल के भविष्य बच्चों को बचाव हेतु जागरूक की जा रही है। हमारे समाज की सभी युवा पीढ़ी को एक साथ होकर मानव व्यापार को रोकने में आगे आना होगा तब ही इस पर नियंत्रण किया जा सकता है। 
 
 
 
वहीं इस अवसर पर एस एस बी 47 बटालियन भेलाही के इंस्पेक्टर चन्द्रशेन कुमार ने कहा कि मानव व्यापार, बाल मजदूरी रोकथाम में हमारे बच्चे और समाज के लोग जब तक जागरूक नही हो जाएगें तब तक इस व्यापार पर नियंत्रण नही किया जा सकता है। खासकर प्रयास संस्था द्वारा ऐसे कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है इससे इस व्यापार पर नियंत्रण किया जा सकता है। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन राज गुप्ता द्वारा किया गया। 
 
मौके पर शिक्षक नंद किशोर, शिवसंकर पंडित, चाइल्ड लाइन रक्सौल से रंजन किशोर मिश्रा, किरण वर्मा, एस एस बी के जवान और स्कूली बच्चे एवं बच्चियां उपस्थित थे।      
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS