ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
बीडीओ के आकस्मिक निधन पर प्रखंड कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि
By Deshwani | Publish Date: 31/10/2019 5:18:40 PM
बीडीओ के आकस्मिक निधन पर प्रखंड कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि

रक्सौल।अनिल कुमार। बीडीओ के आकस्मिक निधन पर प्रखंड कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी गई। जिसकी जानकारी देते हुए बिहार ग्रामीण सेवा संघ के अध्यक्ष सह बीडीओ कुमार प्रशांत ने बताया कि विगत 30 अक्टूबर को बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ के सदस्य एवं वर्तमान में प्रखंड विकास पदाधिकारी, कोच, गया के पद पर पदस्थापित राजीव कुमार रंजन की मृत्यु संदिग्ध परिस्थिति में हो गई । 

 
जानकारी के अनुसार राजीव कुमार रंजन वरीय पदाधिकारियों के प्रताड़ना, कार्य का अत्यधिक बोझ एवं कतिपय कारणों से मानसिक डिप्रेशन का सामना कर रहे थे। बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ ने बिहार सरकार से न्यायिक जांच कमेटी गठित कर मामले का जांच-पड़ताल करवाने की मांग की ताकि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके एवं पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। साथ ही दिवंगत आत्मा के शांति के लिए सभी प्रखंड कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
 
मौके पर सीओ सुनील कुमार मल्ल, जेएसएस मिथलेश कुमार मेहता, बीसी मनीष कुमार सहित अन्य प्रखण्ड कर्मी मौजूद थे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS