ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
एक्सरे व पैथोलोजी के मालिक किशुन जी सहित दो की मोतिहारी के मोतीझील में डूबने से मौत, कर रहे थे नौका विहार, शोक की लहर
By Deshwani | Publish Date: 28/10/2019 11:19:32 PM
एक्सरे व पैथोलोजी के मालिक किशुन जी सहित दो की मोतिहारी के मोतीझील में डूबने से मौत, कर रहे थे नौका विहार, शोक की लहर

कृष्ण कुमार गुप्ता की फाइल फोटो।

 मोतिहारी। शहर के अगरवा निवासी पौथोलोजी व लक्ष्मी एक्सरे के मालिक कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ किशुन जी सहित दो लोगों की सोमवार को मोतीझील में डूबने से मौत हो गई। दूसरे मृतक की पहचान अगरवा निवासी रमेश सहनी के रूप में की गई है। सदर अस्पताल रोड मेँं किशुन जी का लक्ष्मी एक्स रे है।

 

किशुन जी की मौत की खबर सुनकर जिलेभर में शाेक की लहर फैल गई। उनके चाहने वालों की भीड़ सदर अस्पताल में जमा हो गई। लोगों का कहना है कि किशुन जी समाज सेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। आज भी वे छठ घाट की सफाई सफाई के लिए ही घाट पर गए थे। उनके भाई मोेहन कुमार गुप्ता का स्टेशन रोड में लक्ष्मी होटल है।

 

आज डॉ कृष्णा कुमार उर्फ किशुन जी मोतीझील के चिकनी घाट पर साफ सफाई व मरम्मत कराने के बाद ट्यूब वाले बोट से घाट का निरीक्षण कर रहे थे। उनके साथ रमेश सहनी भी थे। यह नाव कृष्णा जी के बेटे ने चाइना से भेजी थी। उनका बेटा चाइना में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।  बताया जाता है कि जब नाव मोतीझील के बीच में गई तो ट्यूब पंचर हो गई और नाव डूब गई।
 
 लोगों का कहना है कि किशुन जी व रमेश सहनी दोनों को तैरना आता था। लेकिन दोनों कीचड व दलदल में फंस गए। वे दोनों तैर नहीं सके और डूब गए। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। जहां कुव्यस्था को देख दोनों के परिजन ने काफी हंगामा किया। फिर किशुन जी को एक निजी नर्सिंग होम में  भी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
 
रमेंश के परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने नहीं दे रहे थे। उनके परिजन मुआवजा की मांग कर रहे थे। काफी समझाने बुझाने के बाद उनका पोस्टमॉर्टम हुआ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS