ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अविलंब विद्युत सप्लाई करने की मांग की
By Deshwani | Publish Date: 24/10/2019 4:55:53 PM
आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अविलंब विद्युत सप्लाई करने की मांग की

रक्सौल।अनिल कुमार। स्थानीय प्रखंड के पंचायत राज लक्ष्मीपुर लक्ष्मणवा के सौनाहा गांव के नहर टोला में पिछले 2 माह से लगातार विद्युत नहीं आने के कारण ग्रामीणों में काफी रोष भर जाने के बाद वे आक्रोशित हो गये। आक्रोश के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अविलंब विद्युत सप्लाई करने की माँग रखा। 
 
जिसके बाद मुखिया पति अलख देव राय के काफी समझाने-बुझाने व सांत्वना देने के बाद दीपावली के पहले विद्युत सुचारू करने की बात पर लोग शांत हुए। राय ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि आप लोगों की घर में जल्द से जल्द विद्युत आ जाए और बल्ब जलने लगे। आप लोग निश्चित रहिए हम इस संबंध में एसडीओ से बात करेंगे। 
 
लोगों ने आरोप लगाया कि इसका निरीक्षण तो कर लिया गया है, परन्तु  2 माह पहले से बिजली नहीं जल रही है। बिभाग बेवजह पब्लिक को को परेशान कर रहा है। लोगों ने यह भी बताया कि 63 केवी को ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही गई थी, जिस सम्बंध में विद्युत एसडीओ को आवेदन भी दिया गया है। मौके पर अशोक यादव, मुन्ना यादव, मनोज यादव, होरी यादव, सुमन ठाकुर, हरिंद्र यादव, इंग्लैड यादव, हीरालाल यादव, पिंटू यादव व मिथिलेश यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।    
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS