ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
रक्सौल में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर अनुमंडलाधिकारी से मिले भाजपा प्रतिनिधिमंडल, कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने की मांग की
By Deshwani | Publish Date: 14/10/2019 4:31:59 PM
रक्सौल में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर अनुमंडलाधिकारी से मिले भाजपा प्रतिनिधिमंडल, कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने की मांग की

रक्सौल।अनिल कुमार। भारतीय जनता पार्टी रक्सौल जिला के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल अधिकारी रक्सौल से मिलकर रक्सौल के सभी वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने की मांग की है। 
 
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि प्रो. डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा, जिला प्रवक्ता गुड्डू सिंह, सांसद प्रतिनिधि राज किशोर राय भगत, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मनीष दूबे, मनोज शर्मा ,उपाध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, श्रीराम शर्मा, विजय कुशवाहा एवं प्रवीण सिंह शामिल थे। 
 
प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी श्री अमित कुमार को बताया कि नगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ने से चिंता बढ़ गई है। रक्सौल नगर में डेंगू से पीड़ित होने के कारण कई मरीज इलाज अलग-अलग निजी अस्पतालों एवं बीरगंज के अस्पतालों में भर्ती हैं। डेंगू के मरीजों का लगातार आने के कारण महामारी का रूप लेने का भय व्याप्त हो गया है। अकेले नागा रोड में 3-4 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी से छिड़काव शीघ्रातिशीघ्र कराने की मांग की है। 
 
अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार ने इसे गंभीरता से लिया और नगर परिषद के कार्यपालक  पदाधिकारी से बात की, उन्होंने बताया कि फोगिंग मशीन लंबे समय से खराब है। इसके लिए जिलामुख्यालय से कुछ दिनों के लिए मंगाया गया है । अनुमंडल पदाधिकारी ने तुरंत मंगाने हेतु संपर्क करने को कहा । प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से भी मिलकर डेगूं के रोकथाम करने हेतु उपाय करने की मांग की     
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS