ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय रक्सौल में कार्यशाला का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 11/10/2019 4:31:49 PM
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय रक्सौल में कार्यशाला का आयोजन

रक्सौल।अनिल कुमार। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय रक्सौल के प्रांगण में प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर रक्सौल और चाइल्डलाइन रक्सौल द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयास संस्था की आरती कुमारी द्वारा किया गया। जिसमें बालिकाओं के अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। उन्होंने बताया बाल विवाह, बाल मजदूरी और मानव व्यापार पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए मुसीबत में फँसे बच्चियों को बचाने के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 के माध्यम से मदद ले सकते है। 
 
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की बच्चियों ने बताया कि खुद के बचाव के साथ साथ अपने आसपास के बच्चों को भी इस अपराध से बचाने की कोशिश करेंगे। वहाँ उपस्थित चाइल्डलाइन रक्सौल के टीम लीडर अमीत कुमार कुमार ने बताया कि चाइल्डलाइन एक आपातकालीन निःशुल्क सेवा है। जो पूरे भारत मे कार्य कर रही है। इसके माध्यम से मुसीबत में फसे बच्चों को बचाव कर सुविधा प्रदान कर रही है। 
 
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि यह एक बहुत अच्छी कोशिश है। जिससे हमारे समाज मे हो रहे ऐसे अपराध को जागरूकता के माध्यम से ही रोका जा सकता है। कार्यक्रम में प्रयास संस्था के राज गुप्ता, वसुंधरा कुमारी और चाइल्ड लाइन से रंजन किशोर मिश्रा, किरण वर्मा, स्कूल की बच्चियां एवं शिक्षकगण आदि मौजूद थे।।                                                            
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS