ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
रक्सौल थाना में पदास्थापित दारोगा चंदन कुमार अपने सराहनीय कार्यां से बनाई है अलग पहचान
By Deshwani | Publish Date: 10/10/2019 6:13:35 PM
रक्सौल थाना में पदास्थापित दारोगा चंदन कुमार अपने सराहनीय कार्यां से बनाई है अलग पहचान

रक्सौल। आज हम आपको ऐसे बिहार पुलिस के दारोगा से मिलवा रहें है जिनका नाम चंदन कुमार है। वे रक्सौल थाना में पदास्थापित है। जिनकी दरियादिली की कहानी आज रक्सौल के हर लोगों के जुबान पर है और दुआ देते लोग थकते तक नहीं। 
 
विगत 6 अक्टूबर को अपने ड्यूटी के दौरान एक अज्ञात भूखा और शारीरिक गंदगी से पूर्ण उस व्यक्ति के बाल कटवाकर खुद नहलाकर नए कपड़े खरीदकर पहनाया भी और अपने हाथों से फल का रस भी पिलाया। जिस कार्य को लोगों ने बहुत सराहनीय बताया पर दुर्भाग्यवश उस अज्ञात व्यक्ति का वह कुछ दिनों बाद आज ही मृत्यु हो गई। जिसे जीआरपी द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। खबर सुन दारोगा चंदन भावनात्मक रूप से दुखी हो उठे। 
 
चंदन दारोगा ने 5000 रूपया मुख्यमंत्री राहत कोष में भी बाढ से पीड़ितों के सेवार्थ दान किए है। यही नहीं पर्यावरण संरक्षण हेतु भी हमेशा प्रयास करते रहते हैं। कभी किसी गरीब लड़की की शादी करवाना हो तो आर्थिक मदद करते रहते हैं। प्रत्येक वर्ष दो बार रक्त दान करना भी इनकी आदत में शामिल है।
 
रक्सौल वासी को इस बात का गर्व है कि इस तरह के पदाधिकारी का सेवा प्राप्त हो रहा है। काश सभी जगह ऐसे ही हमारे समाज का दृश्य दृष्टिगोचर होता तो सभी जगह सौहार्द वातावरण का निर्माण होता और हर जगह सुख शांति होती।        
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS