ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
बीरगंज नेपाल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नारायणी व्योधा हॉस्पीटल का शुभारंभ
By Deshwani | Publish Date: 5/10/2019 4:55:24 PM
बीरगंज नेपाल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नारायणी व्योधा हॉस्पीटल का शुभारंभ

- एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक उपकरणों व विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से सभी प्रकार के गंभीर बीमारियों का इलाज किया जायेगा

रक्सौल।
अनिल कुमार। बीरगंज नेपाल में व्योधा ग्रुप के द्वारा संचालित अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस नारायणी व्योधा हॉस्पीटल का शुभारंभ किया गया। नेपाल की राजधानी काठमांडू के बाद वीरगंज में खुले इस हॉस्पिटल में विभिन्न रोगों के करीब 20 विशेषज्ञ व प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा उपचार की सुविधा है।

यहां आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये हॉस्पिटल के निदेशक अशोक कुमार वैद‍्य ने बताया कि यहां शीघ्र ही हार्ट के एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी की सुविधा शुरू की जाएगी। आने वाले दिनों में यह विश्वस्तरीय मानक का हॉस्पिटल होगा। उन्होंने बताया कि नारायणी व्योधा हॉस्पीटल सीमाई इलाके का पहला मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है, जिसमें अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधा मौजूद है। एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक उपकरणों व विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से प्रत्येक प्रकार के गंभीर बीमारियों का इलाज किया जायेगा।

हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक अजय गुप्ता ने बताया कि काठमांडू जाकर इलाज कराना लोगों के लिए काफी कष्टकर होता है, ऐसे में वीरगंज में अस्पताल खुल जाने के बाद नेपाल के साथ-साथ भारत के लोगों का भी लाभ मिलेगा।कार्यकारी निदेशक रवि चौधरी ने बताया कि अस्पताल में एयर एबुंलेंस की भी व्यवस्था उपलब्ध है। इस दौरान उन्होने बताया कि अभी अस्पताल में 50 बेड की सुविधा उपलब्ध है, जिसे निकट भविष्य में 150 बेड कर दिया जायेगा।। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS