ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत ने की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक, अनुदानित दर पर प्राप्त होने वाले वाहन के बारे में दी जानकारी
By Deshwani | Publish Date: 5/10/2019 1:31:15 PM
प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत ने की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक, अनुदानित दर पर प्राप्त होने वाले वाहन के बारे में दी जानकारी

रक्सौल।अनिल कुमार। प्रखंड कार्यालय कक्ष में विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत ने प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत बिहार सरकार के द्वारा प्रत्येक पंचायत में तीन से पांच वाहन अनुदानित दर पर उपलब्ध कराना है। जिसमें तीन अनुसूचित जाति/जनजाति के तथा दो अत्यंत पिछड़ें वर्ग के लिए होंगे।

उन्होंने कहा कि वाहन चार से दस सीटों के होंगे तथा अनुदान की राशि खरीद मूल्य के 50 प्रतिशत तथा एक लाख रुपये तक होंगे। लाभूक की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए तथा वे किसी सरकारी सेवा में नहीं होंगे। पूर्व से कोई व्यवसायिक वाहन का मालिक नहीं होंगे। लाभुकों का चयन वरीयता सूची के आधार पर प्रखंड व अनुमंडल स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। स्वीकृत लाभुकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पंचायतवार प्रकाशित किया जायेगा। इस पर कोई आपत्ति प्राप्त होता है तब उसकी सुनवाई अनुमंडल स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। इस योजना के तहत खरीदी गई वाहन का परमिट कैंम्प में दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में यात्री परिवहन व्यवस्था सुलभ कराना एवं कमजोर वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध करना है। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख संजीव सिन्हा, मुखिया मो. खालिद, रामनारायण राय, मुखिया पति अमरजीत चौरसिया, मधु सिंह, पंचायत समिति सदस्य नन्दलाल सिंह, अमानुल्लाह, विकास मित्र रविंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।                                                                                   

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS