ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
पूर्वी चंपारण में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी महात्मा गांधी की जयंती, हफ्तेभर चलेगा समारोह
By Deshwani | Publish Date: 24/9/2019 5:38:03 PM
पूर्वी चंपारण में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी महात्मा गांधी की जयंती, हफ्तेभर चलेगा समारोह

मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का प्रशासन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाएगा। यह कार्यक्रम बुधवार से शुरू होगी जो कि पूरे हफ्तेभर चलेगी। इसका समापन गांधी जयंती (2 अक्टूबर) पर होगा।

 
बता दें कि गांधी जयंती के दिन ही जिले का गठन हुआ था। एक सदी पहले महात्मा गांधी ने आंदोलन की शुरुआत यहीं से की थी। कार्यक्रम में जन सेवाओं को समाज के कमजोर और निम्न तबकों तक पहुंचाने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले अभियान होंगे, योग और रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा।
 
इसके अतिरिक्त गांधी जी के जीवन और आदर्शों पर आधारित सांस्कृतिक गतिविधियां भी होंगी। पूर्वी चंपारण के जिला मजिस्ट्रेट रमन कुमार ने बताया कि जिले के महादलित क्षेत्रों में विकास शिविर लगाने के साथ 25 सितंबर से कार्यक्रम शुरू होंगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS