ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी के चकिया में जांच में गए दारोगा पर हमला, घायल, कई थानों की पुलिस के साथ मुक्त कराने पहुंचे डीएसपी
By Deshwani | Publish Date: 11/9/2019 11:00:00 PM
मोतिहारी के चकिया में जांच में गए दारोगा पर हमला, घायल, कई थानों की पुलिस के साथ मुक्त कराने पहुंचे डीएसपी

हमले में घायल मोतिहारी के चकिया थाना के दारोगा दिनेश शर्मा। फोटो- देशवाणी।

मोतिहारी। चकिया से रूबी सिंह की रिपोर्ट।
 
 चकिया थाना क्षेत्र के बलोचक टोला तकिया में एक आवेदन की जांच में गए एसआई दिनेश शर्मा हिंसक हमला किया गया। उन्हें बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। थाने की बोलेराे गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। घायल दारोगा का इलाज के लिए चकिया में किया गया। फिर बाद में उन्हें मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में रेफर कर दिया गया।

हमला की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष एचएन सिंह दलबल के साथ पहुंचे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। फिर डीएसपी शैलेन्द्र कुमार के नेत‍ृ़व चकिया, मेहसी व पीपरा थानों की पुलिस पहुंची। तब जाकर बंधक बनाए गए दारोगों को मुक्त कराया जा सका।

 घटना बुधवार की देर शाम की है। बंधक बनाये जाने की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष एच एन सिंह, दारोगा चंद्रिका प्रसाद व सअनि योगेंद्र प्रसाद सदलबल मौके पर पहुंचे। बंधक बनाये गये दारोगा दिनेश शर्मा को छुड़ाने के प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी। डीएसपी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव, मेहसी थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, पीपरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सदलबल पहुंचे एवं बंधक बनाये गये दारोगा दिनेश शर्मा को मुक्त कराया। 
 

 बताया जाता है उक्त गांव में दो दिन पहले लावारिस स्थिति में एक स्कूटी मिली थी। जिसे पुलिस लेकर थाना में रख दिया था। इस स्कूटी का मालिक आज थाना आया था व आवेदन देकर इसे अपना बताया। इसी की जांच के लिये दारोगा दिनेश शर्मा मुस्लिम मिया के घर गये थे, जहां उन्हें करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाकर पिटाई की गई। साथ ही थाना की एक बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस एक महिला समेत तीन चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। घायल दारोगा को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS