ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
केसीटीसी कॉलेज में मना जश्न-ए-आजादी, पाचार्य प्रो पाण्डेय ने देश के सर्वांगिण विकास के लिए युवाओं को अह्वान किया
By Deshwani | Publish Date: 15/8/2019 12:00:00 AM
केसीटीसी कॉलेज में मना जश्न-ए-आजादी, पाचार्य प्रो पाण्डेय ने देश के सर्वांगिण विकास के लिए युवाओं को अह्वान किया

रक्सौल। अनिल कुमार।

आजादी की रक्षा एवं देश के सर्वांगीण विकास हेतु युवकों को आगे आना होगा। राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती है। उक्त बातें स्थानीय केसीटीसी कॉलेज परिसर में जश्न-ए-आजादी के अवसर पर झंडोत्तोलन करते हुए प्रधानाचार्य प्रो0 राजीव कुमार पांडेय ने कही।


प्रो. पांडेय ने आम छात्रों से कॉलेज परिसर में आकर पठन-पाठन में भागीदार बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर को सुरम्य बनाने एवं खेलकूद की  पूरी व्यवस्था की जा रही है।


उक्त अवसर पर प्रो पांडेय ने स्थानीय सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल को कॉलेज परिसर में दो कक्ष एवं आरओ देने के लिए आभार व्यक्त किया।  उन्होंने   महाविद्यालय में विद्यार्थियों गणमान्य व्यक्तियों एवं अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।


 उक्त अवसर पर डॉ  चंद्रमा सिंह, प्रोसेसर राज किशोर सिंह, डॉ वाजउल हक, प्रो0  बदरे आलम, डॉ विनोद अग्रवाल, डॉ विजय पांडेय, प्रो. रघुनाथ गुप्ता, प्रो नारायणी झा, प्रो महेश्वर झा, प्रो सत्यदेव प्रसाद, प्रो हरिंद्र इंकार, अवधेश सिंह, अवधेश पांडेय, कुमार अमित, शशि भूषण तिवारी, राम अयोध्या प्रसाद, शर्मा प्रसाद, अजय कुमार, अजीत ठाकुर, उदय प्रकाश, संजीत कुमार, रवि कुमार, चंद्रिका यादव, साधु शरण पासवान, श्रीकृष्ण  प्रसाद, विक्रम कुमार व राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS