ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
पृथ्वी दिवस पर केसीटीसी कॉलेज रक्सौल में हुआ पौधारोपण, वक्ताओं ने इसे पर्यावरण सुरक्षा को जरूरी बताया
By Deshwani | Publish Date: 9/8/2019 9:21:46 PM
पृथ्वी दिवस पर  केसीटीसी कॉलेज रक्सौल में हुआ पौधारोपण, वक्ताओं ने इसे पर्यावरण सुरक्षा को जरूरी बताया


रक्सौल। अनिल कुमार।

वायु एवं जल जीवन के मुख्य प्राण है। जिसकी रक्षा वृक्षों से ही की जा सकती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उक्त बातें शुक्रवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्थानीय केसीटीसी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित पौधारोपण समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रो राजीव कुमार पांडेय ने कही। प्रोफेसर पांडेय ने कहा कि पृथ्वी की रक्षा तभी संभव है जब हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ बंद करें। प्रत्येक छात्र-छात्राओं को आगे आकर अपने क्षेत्र में करना चाहिए।


 आज राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में पौधारोपण समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह का संचालन एनएसएस के समन्वयक  प्रो रविशंकर सिंह ने किया। उक्त अवसर पर पर्यावरणविद एवं इग्नू के समन्वयक प्रो अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रकृति के लगातार निर्ममता पूर्वक दोहन करने के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ गया है। पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग दस्तक दे रहा है। जिससे पूरे विश्व में हाहाकार मच गया है। शुद्ध वायु का अभाव हो गया है। भूजल का स्तर नीचे चला गया है।पानी प्रदूषित भी हो गया है। जिसकी रक्षा से ही जीवन की रक्षा की जा सकती है।

 

शिक्षक संघ के सचिव डॉ चंद्रमा सिंह ने कहा कि सृष्टि प्रारंभ से ही मनुष्य का  प्रकृति के साथ अनुनाश्रय संबंध रहा है। पर भौतिकता की चकाचौंध एवं भोगवाद  की संस्कृति ने इस संबंध को तोड़ने का कार्य किया है। प्रो राजकिशोर सिंह ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सबों का पुनीत कर्तव्य है। इसलिए सबों को आगे आकर इस कार्य में सहयोग करने की आवश्यकता है। समन्वयक  प्रो रविशंकर सिंह ने बताया कि पूरे कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना वृक्षारोपण करेगी। आम छात्रों को इसके लिए प्रेरित करने का कार्य करेगी। ताकि प्रत्येक छात्र पांच पौधा अपने छात्र जीवन में लगा सके। समारोह में प्रो दिनेश पांडेय, प्रो प्रमोद कुमार सिंहा, डॉक्टर सुधीर कुमार, डॉ वाजुल हक, डॉक्टर बदरे आलम, डॉ विनोद कुमार अग्रवाल, डॉ जिछू पासवान, प्रोफ़ेसर अरुण कुमार श्रीवास्तव,  डॉ अनिल कुमार, अजय कुमार सिंह, जगदीश यादव, शर्मा प्रसाद, अजित ठाकुर, कुमार अमित, शशि भूषण तिवारी, उदयकुमार, संजीत कुमार, चंद्रिका यादव, नागेंद्र प्रसाद, चंद्रिका कुमार, राहुलकुमार, श्री कृष्ण प्रसाद, साधु शरण पासवान व रवि कुमार आदि उपस्थित थे। कुल 50 पौधे लगाये गये।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS