ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
प्रधानाध्यापक को हटाने के लिए छात्रों ने स्कूल में जमकर काटा बवाल
By Deshwani | Publish Date: 6/8/2019 10:25:25 PM
प्रधानाध्यापक को हटाने के लिए छात्रों ने स्कूल में जमकर काटा बवाल

मोतिहारी/चिरैया। अर्चना रंजन। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों के गैर जिम्मेदाराना रवैये और स्कूल में व्याप्त शेक्षणिक अराजकता से त्रस्त छात्रों ने स्कूल में तालाबंदी कर जमकर हंगामा किया। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक गजेन्द्र यादव की तानाशाही को लेकर जमकर नारेबाजी भी किया। जिसके कारण पुरे दिन स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल कायम रही। छात्रों के आक्रोश को देख प्रधानाध्यापक और शिक्षक बगल के बगीचा में भाग खड़े हुए। छात्रों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भ्रमण योजना, साइकिल योजना, नैपकिन आदि की राशि निकासी कर हेडमास्टर ने गबन कर लिया है। छात्रों ने यह भी कहा कि राशि और चावल उपलब्ध रहने के बाद भी विगत छह महीनों से एमडीएम बंद है।

 
 
विद्यालय के बच्चों ने बताया कि एचएम की पदस्थापना काल से ही कभी अंडा और सेव का वितरण नही हुआ है। वे सप्ताह में एक दिन दोपहर को आते है और एक घण्टे के भीतर चले जाते है। जिसके कारण अन्य शिक्षक भी स्कूल में हमेशा नही आते है। इसलिए छात्र बिना पढ़ाई किये ही लौट जाते है। विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव ममता देवी ने बताया कि एमडीएम का दो लाख रुपये निकासी कर अपने निजी कार्य में खर्च कर लिया। मामले को लेकर डीईओ और डीएम को पूर्व में ही आवेदन पत्र दिया गया है। जिसकी जांच चल रही है। छात्रों ने कहा कि अगले दिन से एचएम को स्कूल में घुसने नही देंगे।
 
 
इनलोगों ने डीएम से उक्त शिक्षक को निलंबित करने की मांग किया है। घटना की सूचना पर पहुंचे सीआरसीसी सुबोध कुमार पाठक ने छात्रों को समझा बुझा कर हंगामा शांत कराया तथा प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु बीआरसी को रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया। तब जाकर बच्चे शांत हुए
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS