ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
रक्सौल केसीटीसी के भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राधा रमण शर्मा को दी गई विदाई
By Deshwani | Publish Date: 31/7/2019 6:22:32 PM
रक्सौल केसीटीसी के भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राधा रमण शर्मा को दी गई विदाई

रक्सौल। अनिल कुमार।

 केसीटीसी कॉलेज में बुधवार को भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो राधा रमण शर्मा को विदाई की गई। डॉ राधा रमण शर्मा केसीटीसी कॉलेज में भौतिक विज्ञान विभाग में 1984 में योगदान दिया था। प्रो. शर्मा एक कुशल शिक्षक एवं प्रशासनिक कार्यों में दक्ष व्यक्ति थे। 

 
कॉलेज के प्राध्यापक कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में प्रधानाचार्य प्रो. राजीव कुमार पांडे ने उन्हें तालियों की गड़गड़ाहट के बीच माला पहनाकर, डायरी एवं कलम देकर उनके दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रो. पांडेय ने उनके कार्यकाल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। 
 
इस अवसर पर कालेज शिक्षक संघ के सचिव डॉक्टर चंद्रमा सिंह ने कहा कि आज बहुत ही अच्छा दिन है की वे अपना पूरा कार्यकाल समाप्त करने के बाद कॉलेज से अध्यापन कार्य समाप्त कर सेवा कार्य काल पूरा कर रहे हैं। उन्होंने प्रो. शर्मा को बधाई दिया।
 
शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि राधा रमण शर्मा की कमी कॉलेज को हमेशा खलेगी। वह एक कुशल शिक्षक थे। मंच का संचालन करते हुए प्रो. डॉ. अनिल कुमार सिन्हा ने कहा की राधा रमण शर्मा कॉलेज के भौतिक विज्ञान के अध्यक्ष हैं। उनके जाने के बाद कॉलेज भौतिक विज्ञान विभाग शून्यता की स्थिति में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रो. शर्मा एक कुशल शिक्षक एवं कर्मठ व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने उनके कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दिया। 
 
 
समारोह में जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश्वर प्रसाद सिंहा, डॉ. दिनेश पांडेय, डॉ. रविशंकर सिंह, डॉ. जीतू पासवान, डॉ. रामा शंकर प्रसाद, प्रो. वाजुल हक, प्रो. बदरे आलम, प्रो. विनोद अग्रवाल ,जगदीश यादव, चंद्र प्रकाश, कुमार अमित शशी भूषण तिवारी, शर्मा प्रसाद, उदय कुमार, चंचल कुमारी अजीत ठाकुर, नीरज कुमार सिंह, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. राजीव कुमार पांडेय ने और संचालन प्रो. अनिल कुमार सिन्हा ने की।     
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS