ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
बाढ़ में लोगों को बीमारियों से निजात के लिए रक्सौल के सीमाई क्षेत्र में लगा मेडिकल कैंप
By Deshwani | Publish Date: 19/7/2019 8:41:32 PM
बाढ़ में लोगों को बीमारियों से निजात के लिए रक्सौल के सीमाई क्षेत्र में लगा मेडिकल कैंप

रक्सौल। अनिल कुमार।

रक्सौल के सीमाई क्षेत्रों में बाढ़ से घिरे लोगों को बीमारी व इंफेक्शन से बचाने के लिए मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है। इस कड़ी में रक्सौल पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखण्ड में बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल कैंप लगाया गया। जांच के बाद दवाइयां भी बांटी गई।


 सीमाई क्षेत्रों में बाढ़ का प्रकोप आने से चारों तरफ जल-जमाव हो गया है। जिससे विभिन्न प्रकार के बीमारियों का प्रभाव लोगों व खास कर बच्चों पर पड़ सकता है। जिसको लेकर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा विभिन्न गांवों का दौरा कर मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। ताकि बच्चे, बूढ़े व महिलाओं को इंफेक्शन आदि से बचाया जा सके। इसी कड़ी में गुरुवार को भी प्रखण्ड के कई गाँव में मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उसके बाद उन्हें दवा भी दी गई।


 जिसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरत चन्द्र शर्मा ने बताया कि खेखरिया गाँव में डॉ. जीवन चौरसिया, भेलाही के मुशहरवा गाँव में डॉ. एसके सिंह व डॉ. सुनील कुमार  ने अनेक लोगों की जांच की। वहीं एएनएम नीलम कुमारी सहित अन्य महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने चापाकल आदि में जल बेहतर करने का भी प्रयास किया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS