ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
कर्मी पंचायत वाइज करेंगे बाढ़ का सर्वे, घरों के नुकसान की जांच व बाढ़ पीड़ितों के बीच होगा ड्राइ फूड पैकेट्स का वितरण
By Deshwani | Publish Date: 18/7/2019 9:22:57 PM
कर्मी पंचायत वाइज करेंगे बाढ़ का सर्वे,  घरों के नुकसान की जांच व बाढ़ पीड़ितों के बीच होगा ड्राइ फूड पैकेट्स का वितरण

चिरैया। अर्चना रंजन।
चिरैया प्रखण्ड की कई पंचायतों में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए सीओ व बीडीओ ने बाढ़ सर्वे के लिए कर्मियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। यह प्रतिनियुक्ति जिलाधिकारी के आदेश से की गई है।
 
बीडीओ, सीओ व पीओ के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रखंड के सभी 23 पंचायतों में पंचायत व वार्ड वाइज बाढ़ सर्वे व  हाउस डैमेज रिपोर्ट मांगी गई है।  बाढ़ पीड़ितों के बीच ड्राई फ्रूट पैकेट वितरण कार्य करने के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है। अंचलाधिकारी सचिंद्र कुमार, बीडीओ सीमा गुप्ता व पीओ बालेश्वर प्रसाद ने इन कार्यों के लिए प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, विकास मित्र, ग्रामीण आवास सहायक, पीआरएस, कृषि सलाहकार व कृषि समन्वयकों की प्रतिनियुक्ति की है।
 
अंचलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त कर्मी को पंचायत वाइज वार्ड भी आवंटित किया है। जिसका सर्वे आदि कार्य किया जाना है।  प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवंटित वार्ड वाइज बाढ़ का सर्वे, उनके घरों आदि के हुए नुकसान की जांच के साथ-साथ उन्हें बाढ़ पीड़ितों के बीच ड्राइ फूड पैकेट का वितरण करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।   इन कर्मियों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की मोनेटरिंग के लिए प्रभारी पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।  प्रतिनियुक्त कर्मियों व पदाधिकारियों को एक से अधिक पंचायतों व वार्डों की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS