ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
बस पलटने से कंडक्टर की हुई मृत्यु पर ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख रोड तीन घण्टे तक किया जाम
By Deshwani | Publish Date: 17/7/2019 11:17:32 PM
बस पलटने से कंडक्टर की हुई मृत्यु पर ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख रोड तीन घण्टे तक किया जाम

मोतिहारी

चिरैया।अर्चना रंजन। ढाका-घोड़ासहन पथ में रक्सा करसहिया गांव के बीच मंगलवार की शाम भवानी बस के चालक के नियंत्रण खो देने से बस पलट गई। जिसके कारण चिरैया थाना के सरौगढ़ पंचायत के सपगढ़ा बाबू टोला गांव निवासी सह बस कंडक्टर अवधेश सिंह की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई। कंडक्टर के परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार को सेनुवरिया गांव स्थित मोतिहारी-ढाका स्टेट हाइवे पर मुआवजे की मांग को लेकर शव को रोड पर रख करीब तीन घण्टे तक रोड को जाम कर यातयात को पूरी तरह से ठप कर दिया। जिससे रोड के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। जाम के  कारण स्कूली गाड़ियों सहित सैकडों गाड़ियां घण्टो जाम में फंसी रही। 
 
बताया जाता है कि जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन भी किया। लोग जाम स्थल पर डीएम-एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। वहीं जाम की सूचना पर जाम स्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी सचिन्द्र कुमार और थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा किया। तब जाकर जाम समाप्त हो सकी और यातायात बहाल हुई। मृतक के भाई अवध सिंह ने बताया कि उन्हीं की कमाई से परिवार का परवरिश हो रहा था।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS